उत्तर प्रदेश की सरकार बनी थी तो सरकार द्वारा उस वक्त भ्रष्टाचार को रोकने के लिए बड़े-बड़े वादे किए थे। लेकिन उनका वादा कितना असली रूप ले पाया है इसकी बानगी गाजीपुर के डूडा ऑफिस में देखने को मिली है। यहां पर सहायक परियोजना अधिकारी अमर सिंह चौधरी के द्वारा एक संस्था के दो बिल पास कराने के सापेक्ष 30% कमीशन जो लगभग 85,000 आता है की मांग की गई है। इसका ऑडियो वायरल हुआ है। इस मामले पर जहां निदेशक सूडा के द्वारा आरोपी को सस्पेंड किया गया है। वहीं जिला अधिकारी के बालाजी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। जबकि आरोपी अधिकारी आज भी अपने कार्यालय में डटा हुआ है।

निलंबित होने के बाद भी कुर्सी पर डटा आरोपी

गाजीपुर जिला के डूडा कार्यालय में सहायक परियोजना अधिकारी के रूप में पिछले कई सालों से अमर सिंह चौधरी कार्यरत है। इनकी तैनाती के दौरान राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत अनेको कार्यक्रम चलाए गए हैं। जिसमें उन्होंने जमकर कमीशनखोरी की है और इसकी शिकायत निदेशक सूडा लखनऊ तक पहुंच गई। शिकायत सही पाए जाने पर निदेशक के द्वारा इन को सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंड होने के बाद भी अधिकारी अपनी कुर्सी पर बैठा हुआ है। ऑडियो में मांगे गए पैसे की बात को झुठला रहा है। उसका यह कहना है कि ऑडियो में छेड़छाड़ कर उन्हें परेशान और बदनाम करने का कार्य किया जा रहा है। जबकि ऑडियो में स्पष्ट रूप से सुना जा सकता है कि दो बिल के सापेक्ष करीब 85,000 की मांग इनके द्वारा किया गया है।

ये भी पढ़ें- गोपामऊ से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश को मिली जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें- नगर निगम की लापरवाही: आवारा सांड ने बुजुर्ग को पटक कर मार डाला

ये भी पढ़ें- श्रावस्ती: राप्ती नदी पर ग्रामीणों ने खुद ही बना डाला अस्थाई पुल

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ एक्सप्रेस में धुएं के गुबार से अफरा-तफरी, यात्रियों ने किया हंगामा

ये भी पढ़ें- संस्कृत कॉलेज में खुले आम हो रही नकल- देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- भाजपा विधायक रजनीकांत मणि ने हजरतगंज में दी एफआईआर के लिए तहरीर

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: सुबेहा पुलिस की हिरासत में चार दिनों से दो बुजुर्गों

ये भी पढ़ें- लखनऊ: बंथरा में तालाब में डूबकर दो मासूम बच्चों की मौत

ये भी पढ़ें- फतेहपुर पुलिस ने 15 साल बाद 20 हजार के इनामी मुर्दे को गिरफ्तार किया

ये भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: जल सत्याग्रह कर रहे पूर्व सैनिक के साथ पुलिस ने की अभद्रता

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के सात शहरों में वायु प्रदूषण के कारण समयपूर्व मृत्यु दर में बढ़ोतरी

ये भी पढ़ें- चौथा बड़ा मंगल: ट्रैफिक पुलिस लाइन में एसएसपी ने बांटा प्रसाद

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की जनसभा व घोषणाओं पर तत्काल लगाई जाए रोक- अनिल दुबे

ये भी पढ़ें- अब यूपी पुलिस के डिजिटल मित्र होंगे एनआरआई, डीजीपी ने लांच किया NRI हैंडल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें