बैंक अधिकारिओं की जायज मांगो पर उदासीनता के चलते 21 दिसंबर को करेंगे देशव्यापी हड़ताल

  • देशव्यापी बैंक हड़ताल के पूर्व प्रेसवार्ता
  • भारतीय बैंक संघ तथा केंद्र सरकार द्वारा बैंक अधिकारिओं की जायज मांगो पर उदासीनता के चलते तथा 3 बैंको के मर्जर के फैसले हेतु बैंक अधिकारी 21 दिसंबर को करेंगे देशव्यापी हड़ताल ।
  • आज 20 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे आल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेड्रेशन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन।
  • समय : 2.30 से 3.30 बजे सायं
  • स्थान : स्टेट बैंक, मुख्य शाखा, पेंशनर्रस एसोसिएशन ऑफ़िस, कैन्टीन के पास, के0डी0 बाबू स्टेडियम के पीछे।
  • बैंकों का अपना काम आप 20 दिसंबर तक निपटा लें।
  • 21दिसंबर से 25 दिसंबर तक बैंक बंद रहेंगे,
  • बीच में केवल 24 को बैंक सामान्य दिनो की तरह खुलेंगे
  • यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी के अनुसार बैंक कर्मियों के संगठन आयबाॅक ने केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में 21 दिसंबर को हड़ताल की घोषणा की है।
  • 22 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार है और 23 दिसंबर को रविवार है।25 दिसंबर को क्रिसमस डे की छुट्टी रहेगी।बैंक 26 दिसंबर को खुलेंगे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें