फ़सल खराब होने की वजह से किसानों ने आवारा घूम रहे गौवंशों को बंद किया चिकत्सालय में
- थाना राया क्षेत्र के गाँव कुम्हा मे राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में ग्रामीणों ने आवारा गोवंश को बन्द कर दिया।
- गाँव गाँव किसान अपनी फ़सलो की रखवाली करते करते परेशान हो चुके हैं।अभी तक स्कूलों में किसान आवारा पशुओं को बंधक बना रहे थे ।
- लेकिन अब आवारा गाय व सांड़ सरकारी अस्पतालों में बंद किये जा रहे हैं।यह नजारा गाँव कुम्हा के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय का है।
- सैकड़ो की संख्या में गाय व सांड़ ग्रामीणों ने अस्पताल में बंद कर दिए।चिकित्सालय पर तैनात कर्मचारी मुकेश कुमार पहुँचा तो वह देख कर दंग रह गया।
- उसने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस नही पहुँची।ग्रामीणों का कहना था कि वह परेशान हो उठे हैं।लेकिन कोई इंतजाम नही हो पा रहे।
- वहीं चिकित्सालय पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी का कहना था पूरी व्यवस्था प्रभावित है |
- ग्रामीणों ने गाय और सांड को अस्पताल परिषद में भर दिया ताला लगा दिया है उसने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस नहीं पहुंची है |
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]