मिर्जापुर में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई। इलाज के अभाव में रेलवे प्लेटफार्म पर एक वृद्ध की सिसक-सिसक कर मौत हो गयी। लोगों की सूचना पर भी एंबुलेंस और नहीं पहुंची डायल हंड्रेड की पुलिस। लोगों ने शव लेकर जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन।
महीनों तक प्लेटफार्म के बगल में बीमार पड़ा रहा वृद्ध:
मिर्जापुर रेलवे प्लेटफार्म के बगल में महीनों से अज्ञात वृद्ध बीमार होकर एक स्थान पर पड़े रहें और ना चलने फिरने के कारण शरीर में कीड़े तक पड़ गए पर रेलवे पुलिस और अन्य लोगों ने कोई ध्यान नहीं दिया ।
कल असहाय पड़े वृद्ध को देख कुछ स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस और डायल 100 की पुलिस को सूचना दी पर वहां कोई नहीं पहुंचा। आज असहाय लाचार वृद्ध की मौत के बाद पहुंचे लोगों ने एक बार फिर एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी और घंटों इंतजार के बाद भी किसी के न पहुंचने पर शव के साथ जिला मुख्यालय पर पहुंच लोगों ने प्रदर्शन किया ।
शव के साथ आए एक समाज सेवी का कहना है कि, “जीते जी चिकित्सीय उपचार के अभाव में शासन की लापरवाही के चलते वृद्ध की मौत हो गई पर अब शव को सम्मान के साथ अंतिम संस्कार मिल जाय।”