केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने आज फैजाबाद के सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता की। यहां अनुप्रिया ने भारत द्वारा पाकिस्तान के इस्लामाबाद में होने वाले सार्क सम्मेलन रद्द होने को मोदी सरकार की कूटनीतिक जीत बताया है। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पाकिस्तान की गलत नीतियों के कारण इस्लामाबाद में होने वाला सार्क सम्मेलन रद्द हुआ है।
- अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सार्क सम्मेलन रद्द होने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है।
- ये भारत की कूटनीति का ही परिणाम है जो पाकिस्तान आज अलग-थलग नजर आ रहा है।
- अपना दल सांसद ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने विदेश दौरों में विश्व के सभी देशों के सामने अपनी नीतियों को बखूबी रखा।
- पीएम की इसी कुशल कूटनीति के कारण विश्व के अधिकांश देश उनकी मुरीद हैं।
- उन्होंने कहा कि मोदी ने जिस मजबूती से अपनी बात को अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर रखा।
- उसी का नतीजा है कि सार्क में शामिल अन्य देशों ने पाकिस्तान से किनारा कर लिया।
आज यूपी की सरकार कौन चला रहा है, समझ में नहीं आता- अनुप्रिया
अखिलेश यादव लाचार सीएमः
- इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा।
- उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा और अपना दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे, और सरकार बनाएंगे।
- यूपी सीएम अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए अनुप्रिया ने कहा कि अखिलेश यादव लाचार हैं।
- वह अपने मन के मुताबिक कोई भी फैसला नहीं ले पाते हैं।
- अनुप्रिया ने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।