प्रदेश में लगातार हो रही वर्षा अब आम जनता के लिए जानलेवा बन गयी है. हर रोज़ ही कोई न कोई पुरानी इमारत, घर या छत गिरने की खबर आ ही रही है. अब तक पूरे प्रदेश में सैकड़ों लोग अपनी जान गवां चुके हैं और उससे भी ज्यादा घायल हैं. जान माल की बहुत हानि अब अटक हो चुकी है. एक खबर मैनपुरी से लगातार बारिश से सीलन खा चुका पक्का मकान छत के साथ गिर गया.
बारिश की वजह से गिरा एक और मकान:
मैनपुरी में लगातार हुई बारिश से नम हो चुका पक्का मकान लिंटर समेत भरभरा कर गिर गया. मलबे में दो बच्चियों समेत चार लोग दब गये. कई जेसीबी लगाकर जब तक उन्हें बाहर निकाला गया तब दोनों बच्चियों ने दम तोड़ दिया. मलवे में दबकर तीन मवेशियों की भी जान चली गयी.
2 बच्चियों ने मलबे में दबने के कारण दम तोड़ा:
हादसा थाना बरनाहल के सलूननगर में हुआ है. बीते दिनों लगातार हुई बारिश से नम हो चुका पक्का मकान का लिंटर समेत धराशाई हो गया. जिससे मलवे परिवार की दो बच्चियों समेत चार लोग दब गये.
हादसे की सूचना पर आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे. जेसीबी की मदद से राहत बचाव कार्य शुरू किया. प्रशासन को भी सूचना दी गयी.
जल्द ही मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल पहुंच गया. कई जेसीबी को लगाकर बचाव कार्य शुरू किया गया. जब मलबे में दबे लोगों बाहर निकाला गया, तब तक दो मासूम बच्चियों ने दम तोड़ दिया. एक घायल व्यक्ति को इलाज के लिए भेजा गया है।