मुजफ्फरनगर:पशु चिकित्सक की हत्या पर ग्रामीणों व परिजनों में फैला आक्रोश
चिकित्सक की हत्या पर आक्रोश
- जनपद मुजफ्फरनगर में एक बार फिर बड़ा बवाल होने से टल गया |
- शुक्रवार की सुबह से लापता एक पशु चिकित्सक का सुराग न लगने के कारण
- गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर भोपा थाने में हंगामा शुरू कर दिया |
- और इसी आक्रोश में देखते ही देखते भीड़ बढ़ती गई जिसके बाद शुक्रताल रोड पर तीन जगह जाम लगा दिया गया |
- हंगामे की सूचना मिलते ही एसएसपी पुलिस के अन्य आला अधिकारियों के साथ भारी फोर्स को लेकर मौके पर पहुंच गए |
- और कई घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने मृतक चिकित्सक के शव को बरामद
- ग्रामीणों को समझा बुझाकर किसी तरह मामला शांत किया |
मामला दो समुदाय का होने की वजह से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है
- जिसके चलते क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है |
- दरअसल मामला थाना भोपा क्षेत्र का है जहां मोरना में रह रहे एक पशु चिकित्सक सतीश चौधरी पुत्र सत्यपाल सिंह शुक्रवार की सुबह से अचानक लापता हो गया था |
- और जब वह शाम को वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे काफी तलाशा मगर जब नहीं मिला
- तो थाने में गुमशुदगी की तहरीर दे दी |
- जिसके बाद शनिवार की सुबह तक भी जब सतीश वापस नहीं आता लापता सतीश के घर लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया
- जिसके बाद गुस्साए लोगों ने थाना भोपा पर आकर पशु चिकित्सक सतीश की बरामदगी की मांग
- मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया |
देखते ही देखते गुस्साई भीड़ ने मुजफ्फरनगर मोरना शुक्रताल रोड पर तीन स्थानों पर जाम लगा दिया |
- जाम की सूचना मिलते ही एसएसपी सुधीर कुमार सिंह एसपी देहात एसपी सिटी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को भारी फोर्स के साथ लेकर मौके पर पहुंच गए |
- जिसके बाद अधिकारियों ने चिकित्सक सतीश के परिजनों से मुलाकात की तो उन्होंने सतीश की हत्या की आशंका जताते हुए उसके शव को बरामद करने की मांग कर दी |
शव को बरामद करने की मांग कर दी
- पुलिस ने आनन-फानन में सर्विलांस के जरिए लापता सतीश के फोन की कॉल डिटेल निकालकर गांव ककराला पहुंच गई |
- जहां कामिल नाम के एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया इसके बाद पूछताछ में काम मिलने पशु चिकित्सक सतीश की हत्या की बात स्वीकार कर ली |
- जिस में रुपयों के लेनदेन को लेकर था मिलने सतीश की हत्या 1 लांख रुपये की सुपारी देकर थाना ककरौली क्षेत्र के गांव चुड़ियाला निवासी बंगालियों से कराई थी |
- जिन्होंने उसके शव को थाना काकरोली क्षेत्र के गांव दौलतपुर के जंगलों में फेंक दिया था |
पुलिस पूरा दिन जंगलों में डॉग स्क्वायर के साथ मृतक सतीश के शव को ढूंढने में लगी रही
- देर शाम के वक्त पुलिस ने सतीश के शव को बरामद करके पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
- सब के बरामद होने की सूचना के बाद परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की |
- उसके बाद जाम खोला गया इस दौरान मोरना व शुक्रताल आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा |
- फिलहाल मामला दो समुदाय से जुड़ा होने की वजह से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है |
जिसके चलते क्षेत्र में पीएसी व भारी पुलिस बल तैनात किया गया है |
- मामले में पुलिस ने आरोपी कामिल के साथ अन्य कई लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है |
- जबकि हत्यारोपी बंगाली पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गए थे |
- जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है |
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें