Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लोकसभा चुनाव के चलते इस बार होली में होगे नेताओ के रंग

Due to the Lok Sabha elections this time the color of leaders will be in Holi

Due to the Lok Sabha elections this time the color of leaders will be in Holi

लोकसभा चुनाव के चलते इस बार होली में होगे नेताओ के रंग

इस बार यानी लोकसभा 2019 के चुनाव में होली का पर्व चुनाव से पूर्व ही आ रहा है। जिससे की इस बार लोकसभा चुनाव के सभी प्रत्याशी होली के रंग में नजर आयेंगे। क्यूंकि उन्हें परिणाम की चिंता नही बल्कि वोटरों को लुभाने के टिप्स व कारणों पर ध्यान देकर उनसे रूबरू होकर उनके साथ घुल मिलकर होली के रंग में रंग जाना है। चुनाव आते ही बाजार, चौपाल, गली और नुक्कड़ में चर्चाएं शुरू हो जाती हैं। अपनी-अपनी अटकलें जीत हार के दांवपेंच चर्चाओं का विषय होते हैं।

होलाष्टक मुहूर्त के कारण कुछ राजनीतिक दलों का गड़बड़ा गया गणित

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव में होलाष्टक मुहूर्त के कारण कुछ राजनीतिक दलों का गणित गड़बड़ा गया है। इस बार 14 मार्च से होलाष्टक लगने जा रहा है जो 21 मार्च तक जारी रहेगा। होलाष्टक लगने के दौरान शुभ कार्यों से परहेज किया जाता है, ऐसे में संभावना यही है कि अधिकतर प्रत्याशी होली के बाद ही नामांकन कराएंगे। पहले चरण के चुनाव को लेकर 18 मार्च को नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा।

यूपी के साथ साथ उत्तराखंड में भी प्रत्याशियो में दिखेगा लोकसभा चुनाव के होली का रंग

अन्य राज्यों के मुकाबले उत्तराखंड की होली कुछ चुनावी रंग में कुछ ज्यादा ही रंगी नजर आएगी। 18 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने की वजह से उम्मीद है, सभी दलों के प्रत्याशियों की घोषणा समय पर हो जाएगी। लिहाजा, प्रत्याशियों को टिकट की टेंशन न रहेगी और पूरा फोकस घर घर जाकर चुनाव प्रचार करने पर रहेगा।

शो फ्लॉप हो गया है, उतरने वाली है फिल्म

बता रहे थे कि पांच साल बेहाल वाले रहे। चार बार भी मत्था टेकने नहीं आए। कह दिया है कि इनको टिकट दिया, तो अजब-गजब हो जाएगा। रजाई वाले शहर के ‘बाबूजी’ भी खुश नहीं हैैं। सारी मलाई पराई देख मत्था टेक आए लेकिन बात बन नहीं पाई। फिर भी चमचों को चम्मच बजाकर लोरी सुना रहे हैैं कि अभी आगे और लड़ाई है। पर भैय्ये को भी खबर है कि शो फ्लॉप हो गया है, फिल्म उतरने वाली है।

रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

दो दिन पूर्व अपनी माँ के साथ स्कूल में दाखिले के लिए गए मासूम की तालाब में मिली लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, स्थानीय लोगो मे पुलिस के प्रति आक्रोश, पुलिस के खिलाफ लगाए मुरादाबाद के नारे । स्थानीय लोगो ने स्कूल में की तोड़फोड़ ।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

हापुड़ -खेत मे लावारिश लाश मिलने से सनसनी

kumar Rahul
7 years ago

फौजी को दिनदहाड़े बीच चौराहे पर मारी गोली, सबसे सुरक्षित माने जाने वाले कैंट के बीआई बाजार में सरेआम सेना में लांस नायक अनिल कुमार को ध्रुव चौधरी नाम के युवक ने मारी गोली, पुलिस ने गंभीर हालत में मिलिट्री हॉस्पिटल में कराया भर्ती, दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज वारदात के बाद बाजार हुआ बन्द, आरोपी युवक ने कैंट थाने में किया सरेंडर, सेना के अधिकारी भी आरोपी से पूछताछ में जुटे, कैंट थाना क्षेत्र के बीआई बाजार का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version