[nextpage title=”नकली शराब ” ]
उत्तर प्रदेश में चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद सभी जिलों में 4 जनवरी से आचार संहिता लागू कर दी गई है. ऐसे में आगामी चुनाव के चलते पुलिस प्रशासन भी काफी सतर्क और सख्त नज़र आया. बता दें कि आज ताजनगरी आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी तादाद में शराब की पेटियाँ जब्त की हैं. यही नही पुलिस ने यहाँ से बोतलों के फर्जी लोगो और ढक्कन भी बरामद किये हैं. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
[/nextpage]
[nextpage title=”नकली शराब ” ]
चुनाव के लिहाज़ से बनाई जा रही थी शराब
- उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव को लेकर पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है.
- चुनाव माहौल को बेहतर बनाने के लिए पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाही को अंजाम दे रही है.
- ताज़ा मामला आगरा से है जहाँ थाना जगदीशपूरा के खतैना में पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर छापेमारी की
- इस छापेमारी में पुलिस ने भारी मारता में शराब बरामद की है
- बता दें कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर करीब सौ लीटर शराब अपने कब्ज़े में ली है
- जिसमें अधिकतर शराब की बोतलों पर फ़र्ज़ी लोगो लगे थे
- बता दें कि मोके से पुलिस ने फर्जी लोगो और ढक्कन भी बरामद किये हैं
- पुलिस ने बड़ी मात्र में लेहन भी बारामत किया है
- जिसके बाद कई सौ लीटर लेहन नष्ट किया गया है
- इस मामले पर एसओ जगदीशपुरा डीके सिसौदिया ने बताया कि ये शराब चुनाव के लिहाज़ से बनाई जा रही थी
- उन्होंने बताया कि ये शराब के फ़र्ज़ी ब्रांड है
- पकड़ी गई शराब में ज़्यादातर हरियाणा की शराब थी
- फ़िलहाल चुनाव आयोग निर्देश का आगरा पुलिस काफी सख्ती कार्रवाही कर रही है
- यही नही शहर में चुनाव के मद्देनज़र इस तरह की गतिविधियों पर रोक लागाने के लिए पुलिस प्रशासन काफी सतर्क है.
https://www.youtube.com/watch?v=pzAoedLHgR8&feature=youtu.be
ये भी पढ़ें:दलित को कोटेदार ने पीटा, FIR लिखने के बजाय SO ने भगाया!
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें