Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

प्रतापगढ़: पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हुआ मूर्ति विसर्जन

durga puja immersion in police administration protection

durga puja immersion in police administration protection

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में आज माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. जिले के मांधाता एसएचओ एवं शनि देव चौकी इंचार्ज की मौजूदगी में मूर्ति विसर्जन कराई जा रही है.

माता जी प्रतिमा को गड्ढा खोद कर किया विसर्जित:

ऐतिहासिक नगरी शनिदेव धाम के बकुलाही नदी के निकट तट पर प्रशासन द्वारा र्निमित गढ्ढे बनवाकर कराई जा रही है मूर्ति विसर्जन।

गढ्ढे में पर्याप्त मात्रा में पानी भरवाकर मूर्ति विसर्जन हो रहा है. भक्तों ने माता रानी की मूर्ति को इस गड्ढे में अपनी श्रद्धा भक्ति से नवरात्रि के नव दिन पूजा अर्चना के बाद आज विजय दशमी के दिन विसर्जित कर रहे है और माता रानी का जयकारा लगा कर माता जी की अंतिम विदाई कर रहे है।

माता जी की मूर्ति को विसर्जित करने के लिए भक्त बड़े जोर शोर और जयकारे के साथ आ रहे है और विसर्जित कर के माता रानी का जयकारा लगा कर वापस लौट रहे है।

120 प्रतिमाओं का हो सकता है विसर्जन:

मूर्ति विसर्जन पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुऐ मूर्ति विसर्जित कराई जा रही है। इसी प्रकार ग्राम सभा सहेरुआ के पूरे घनश्याम गांव के निकट भी मूर्ति विसर्जित कराई जा रही है।

चौकी इंचार्ज सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि अब तक 50 मूर्ति विसर्जित हो चुकी है और पिछले वर्ष के को देखते हुऐ लगभग 100 या 120 मूर्ति हो सकती है विसर्जित।

मूर्ति विसर्जन में मान्धाता एस यच ओ देवेंद्र सिंह एवं शनिदेव चौकी इंचार्ज सूर्य प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद चौकी के सिपाही विकास कुमार , वीरेंद्र सिंह ,कन्हैया लाल आदि रहे मौजूद

Related posts

अमेठी: दूधिये की मौत के बाद गायत्री कंस्ट्रक्शन प्लांट में आगजनी का मामला।

Desk Reporter
4 years ago

फर्रुखाबाद : अधिकारियों पर बाढ़ राहत सामग्री वितरण में घोटाले का आरोप

Bhupendra Singh Chauhan
7 years ago

जौनपुर : BSP विधायक सुषमा पटेल ने पुलिस प्रशासन पर हत्या कराने का लगाया आरोप

Short News Desk
7 years ago
Exit mobile version