मुहर्रम के मौके पर आज मुसलमान पूरे भारत में इमाम हसन और हुसैन को याद कर के उनकी शहादत का मातम माना रहे हैं । ऐसे में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में जुलुस के दौरान एक ताजिया के हाईटेंशन तार कि चपेट में आने से एक कि मौत हो गई है और 20 लोग झुलस गए हैं । झुलसने वालों में से 5 कि हालत बहुत ही नाज़ुक बताई जा रही है ।
बिजली विभाग और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
- इलाहाबाद से 40 किलोमीटर दूर यमुनपार के हल्दीकला इलाके में हुआ ये हादसा ।
- मुहर्रम के जुलुस दौरान इलाहाबाद में ताजिया निकाली जा रही थी।
- एक ताजिया का ऊपरी हिस्सा ऊपर से जा रहे हाईटेंशन तार में छु गया।
ये पढ़ें :जस्टिस प्रतिभा के मर्डर केस में पुलिस की भारी चूक!
- जिससे ताजिया में बड़ी तेज़ी से करंट फ़ैल गया ।
- करंट फैलने से इसी ले जाने वाले और आसपास के लोग करंट की चपेट में आ गये।
- झुलसे हुए 20 लोगों में से एक की मौत हो गई है
- जिनमे 5 कि हालत बहुत गंभीर बनी हुई है ।
- इस घटना से नाज़ार लोगो ने इस हादसे के लिए बिजली विभाग और प्रशासन पर लापरवाई का आरोप लगाया है ।
- इस घटना के बाद लोगों ने जुलूस को बीच में ही रोक दिया है और रास्ता जाम कर दिया है ।
ये भी पढ़ें :राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह हुए नजरबंद!