जौनपुर: तेरहवीं के कार्यक्रम के दौरान चली गोलियां
- घर में तेरहवी का कार्यक्रम करने पर की गोलियों की बौछार एक की मौत दो की हालत गंभीर
- पड़ोसी से चल रहा था भूमि विवाद 2 दिन पहले दोनों पक्षों में हुई थी कहासुनी पत्नी की तेरहवीं का कार्यक्रम करने पर सात की संख्या में लोग राम उग्रह दुबे के घर पर पहुंच कि अंधाधुंध फ़ायरिंग।
- रामकेवल के पुत्र नीरज का आरोप विपक्षियों ने 2 दिन पहले दी थी चेतावनी नहीं करने देंगे पत्नी की तेरहवीं घबराए परिजनों ने खुद की थी बीवी गंज चौकी पर शिकायत।
- घटना में एक की मौत दो की हालत गंभीर।
- दरअसल पूरा वाकया शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरपुर पट्टी चकेसर गांव मैं उस वक्त घटित हुआ जब गांव निवासी राम उग्रह दुबे के भाई राम केवल दुबे 12 दिन पहले मौत हो चुकी अपनी पत्नी की तेरहवीं की तैयारियों में जुटे थे।
- कार्यक्रम में हिस्सा लेने कुछ रिश्तेदार भी उनके घर आए हुए थे।
- जैसे ही रात के 10 बजे उतने में ही पहले से ही घाट लगाएं पांच से सात की संख्या में लोग राम उग्रह दुबे के घर पर पहुंच गए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
- बता दे कि राम उग्रह दुबे का पड़ोसी से लंबे समय से भूमि विवाद चल रहा है।
- उसी विवाद को लेकर 2 दिन पहले भी दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी।
- गोली लगने से रामउ ग्रह दूबे 65 वर्ष उनके भाई राम केवल दूबे 60 वर्ष और रामकेवल के पुत्र अरविंद दुबे 30 वर्ष घायल हो गए।
- ताबड़तोड़ चली गोली की घटना सुनते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई थी।
सभी घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती
- सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय शाहगंज पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने राम केवल दुबे को मृत घोषित कर दिया।
- जबकि राम उग्रह और अरविंद की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था।
- जहाँ सदर हॉस्पिटल ने बेहतर इलाज हेतु ट्रामा सेंटर वाराणसी रिफर कर दिया सूचना पर कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई थी।
- मृतक के पुत्र ने लगाया आरोप विपक्षियों ने 2 दिन पहले दी थी चेतावनी
- मृतक रामकेवल के पुत्र नीरज का आरोप है विपक्षियों ने 2 दिन पहले यह चेतावनी दी थी कि रामकेवल को पत्नी की तेरहवी नहीं करने देंगे उनके धमकी से परिवार के लोग परेशान थे।
- वही परिजनों ने खुद बीवी गंज पुलिस चौकी पर जाकर इस बात की शिकायत किए थे कि घर में तेरहवी का कार्यक्रम की तैयारी चल रही है विपक्षी मारपीट की धमकी दे रहे हैं।
- सुरक्षा करने की बजाय पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें