मेरठ पुलिस से न्याय न मिलने से परेशान दिव्यांग युवक मनोज ने आज आत्महत्या कर ली. बता दें कि न्याय पाने के लिए मनोज कई बार तपती धुप में एसएसपी ऑफिस के बाहर लेटा रहा ,लेकिन सत्ता में रसूख रखने वाले पुलिस अधिकारी ने उसकी सुध लेना तो दूर देखना तक गवारा नही समझा. इसी से आहात हो कर दिव्यांग युवक मनोज ने 22 मई को भी एसएसपी ऑफिस के बाहर आत्मदाह की भी कोशिश की थी.
ये भी पढ़ें :FACT: लखनऊ में हर साल एक हजार गाय पॉलीथीन खाने से मर रहीं!
हत्या की भी लग रही है आशंका-
- गौरतलब हो कि 19 और 22 मई को uttarpradesh.org ने न्यायपाने के लिए ठोकरें खा रहे दिव्यांग युवक मनोज की खबर गंभीरता से दिखाई थी.
- इस दिव्यांग युवक मनोज का आज साहिबाबाद रेलवे स्टेशन लाइन पर शव मिला है.
- बता दें की मनोज अपने ऊपर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा था.
- जिसके लिए वो कई बार मेरठ SSP कार्यालय भी गया था.
- जहाँ वो SSP मेरठ की चौकट पर तेज़ धुप में घंटों पड़ा रहा.
- लेकिन सत्ता में रसूख रखने वाले पुलिस अधिकारी ने उसकी फ़रियाद सुनना तो दूर उसकी सुध भी लेना ठीक नही समझा.
ये भी पढ़ें :विश्व पर्यावरण दिवस पर CM करेंगे कूड़ा पृथक्करण योजना का शुभारम्भ!
- जिससे आहात हो कर 22 मई को मनोज ने एसएसपी ऑफिस के बाहर आत्मदाह का भी प्रयास किया था.
- जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुचं कर उसे आत्मदाह करने से रोक लिया था.
- ज्ञातव्य हो कि इससे पहले मनोज की हत्या की कोशिश की गई थी.
- जिसके चलते ही वो आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा था.
- ऐसे में उसका शव मिलने से उसकी हत्या कि आशंका भी जताई जा रही है.
- बता दें कि मेरठ के थाना गंगानगर के रहने वाला था मृतक मनोज.
मनोज से जुड़ी पूर्व ख़बरों को पढ़ें के लिए यहाँ क्लिक करें :
ये भी पढ़ें: दिव्यांग युवक ने एसएसपी ऑफिस पहुँच लगाई इन्साफ की गुहार!
ये भी पढ़ें :SSP ऑफिस के बाहर केरोसिन डाल कर दिव्यांग ने किया आत्मदाह का प्रयास!