नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से राजधानी के अस्पतालों को ई-हॉस्पिटल बनाने की योजना के दूसरे चरण में डफरिन अस्पताल को 47 लाख रुपये का बजट मिला है। इसको लेकर रानी अवंती बाई बाल महिला अस्पताल (डफरिन) में काम भी शुरू हो गया है। बीते सप्ताह अस्पताल का प्रथम चरण का एस्सेसमेंट हो चुका है। उसके बाद अब एक से दो दिनों में लाइन भी बिछानी शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़ें :अवंतीबाई बाल महिला अस्पताल (डफरिन) बनेगा ई-हॉस्पिटल!
कॉन्ट्रैक्ट पर रखे जायेंगे 11 ऑपरेटर
- राजधानी के अस्पतालों को ई-हॉस्पिटल बनाने की योजना में सुविधाओं को ऑनलाइन किया जाना है।
- नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से रानी अवंती बाई बाल महिला अस्पताल (डफरिन)को बजट जारी किया गया है।
- ई-हॉस्पिटल के लिए डफरिन हॉस्पिटल को 47 लाख रुपये का बजट मिला है।
- ये जानकारी डफरिन अस्पताल की डॉ. सविता भट्ट ने दी।
- उन्होंने बताया कि एक माह के अंदर अस्पताल में ऑनलाइन सुविधा शुरू हो जाएगी।
- अस्पताल में इसके लिए 16 कंप्यूटरों पर काम शुरू किया जायेगा।
- इनमे से दो कंप्यूटर बैक अप के लिए होँगे।
ये भी पढ़ें :बच्चों को जल्द मिले ममता की छाया : रीता बहुगुणा
ये भी पढ़ें :जांच में मिला था संक्रमण, हुई कार्यवाही!
- इसके साथ ही इस सुविधा के तहत अस्पताल में तीन काउंटर भी खोले जायेंगे।
- इन तीन काउंटरों में से एक काउंटर महिलाओं के लिए होगा।
- दूसरा काउंटर बच्चों को दिखने आने वाली महिलाओं के लिए होगा।
- जबकि तीसरा काउंटर इमरजेंसी में हेल्प डेस्क के पास लगाया जायेगा।
- अस्पताल में जो कर्मचारी मौजूद हैं उन्हें इसके लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।
- लेकिन अभी अस्पताल में कर्मचारियों की संख्या काम है जिसको देखा जायेगा।
- जिसके बाद कंपनी की ओर से एक साल की अवधि के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर 11 ऑपरेटर रखे जायेंगे।
ये भी पढ़ें :रेलवे यात्रियों को परोसे जाने वाले खाने की जांच की मांग!