राजधानी के आशियाना थाना (ashiyana thana) क्षेत्र में बेटे संग लाइसेन्स बनवाकर बैट्री रिक्शा से घर जा रहे बैट्री रिक्शा चालक को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही रिक्शा चालक समेत उसका बेटा छिटक कर दूर जा गिर और बुरी तरह से घायल हो गया।
- वहीं ट्रक चालक ट्रक छोडकर मौके से भाग निकला।
- राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बेटे को अस्पताल भेजवाया।
- जबकि बैट्री रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें- दुबई से लौटे युवक ने घर के अंदर की खुदकुशी!
क्या है पूरा मामला
- मिली जानकारी के अनुसार, 12बी 373 वृन्दावन योजना थाना क्षेत्र पीजीआई के रहने वाले ई-रिक्शा चालक रामचन्द गुप्ता पुत्र स्व. श्रीराम गुप्ता अपने 17 वर्षीय बेटे अनुज के साथ बुधवार को आरटीओ आफिस गये हुए थे।
- वहां से लौटते वक्त शहीद पथ न्यू गडौड़ा औरंगाबाद क्रासिंग के निकट पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक नंबर (यूपी 32ईएन 9507) ने टक्कर मार दी।
ये भी पढ़ें- वीडियो: चंदा इकठ्ठा कर किया गया सीएम का कार्यक्रम!
ये भी पढ़ें- सीएम योगी के काफिले पर हमला, पूरी घटना कैमरे कैद!
- टक्कर इतनी तेज थी कि ईरिक्शा पर बैठे बाप बेटे छिटककर काफी दूर जा गिरे और बुरी तरह से चोटिल हो गए।
- वहीं ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला।
- राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बेटे अनुज को आनन-फानन में अस्पताल भेजवाया।
- वहीं राम चन्द्र की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें- …तो भाजपा की सरकार बनते ही थम गया अपराध!
ये भी पढ़ें- डीजीपी के 45 दिन का कार्यकाल: देखें आंकड़ों में फर्क!
- मृतक ई-रिक्शा चालक के पांच बेटे अनुज, पप्पू, बब्लू, पिन्टू व सुखवीर है।
- मृतक (ashiyana thana) के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें- यूपी में सुरक्षित नहीं बेटियां, आंकड़े खोल रहे सरकार के दावों की पोल!
ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस में जबरदस्त ‘सोशल इंजीनियरिंग’, आंकड़े बोलते हैं!
ये भी पढ़ें- वीडियो: सीएम आवास के पास कंप्यूटर अनुदेशकों पर लाठीचार्ज!