पांच राज्यों के चुनाव के चलते भारतीय चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने 9 राज्यों के लिए निर्देश जारी किया है। उन्होंने पांच चुनावी राज्यों और उनकी सीमा से जुड़े राज्यों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंस के जरिये बैठक की। इस बैठक में उन्होंने निष्पक्ष चुनाव संभव कराने के लिए सभी को तलामेल बनाकर काम करने के निर्देश दिए।
अधिकारी राज्य की सीमाओं पर भी दे ध्यान
- मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के दौरान यूपी-उत्तराखंड चुनाव को लेकर अधिकारियों को सचेत रहने को कहा।
- उन्होंने कहा कि फिलहाल इन दोनों राज्यों में चुनाव है।
- ऐसे में राज्यों की सीमा पर भी अधिकारी खास ध्यान दें।
- अधिकारी सुनिश्चित करें कि इस दौरान कोई अपराधी व शराब जैसी चीजें राज्यों में ना आएं।
- उन्होंने सभी राज्यों में निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए अधिकारियों से तालमेल बनाने को कहा।
शराब पर आयोग का निर्देश
- भारतीय चुनाव आयोग ने प्रदेश में शराब को लेकर बड़ा आदेश दिया है।
- आयोग के अनुसार अब चुनाव से पहले यूपी में ड्राई डे का पालन करने को कहा गया है।
- दरअसल उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होने है।
- ऐसे में सातों चरणों में मतदान से 48 घंटे पहले शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी।
- आयोग ने सख्त निर्देश दिए है कि यूपी से लगने वाले राज्यों के बॉर्डर पर विशेष निगरानी रखी जाए।
- आयोग ने कहा है कि मतदान के दौरान राज्य में शराब की सप्लाई नहीं होनी चाहिए।
चुनाव तारीख
- पहला चरण – 11 फरवरी
- दूसरा चरण – 15 फरवरी
- तीसरा चरण – 19 फरवरी
- चौथा चरण – 23 फरवरी
- पांचवा चरण – 27 फरवरी
- छठा चरण – 4 मार्च
- सातवें चरण – 8 मार्च