उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2017 की शुरुआत होते ही भारतीय चुनाव आयोग मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कोशिशों में जुट गया है। कानपुर में भारतीय चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन आयोग कार्यालय ने स्कूली छात्र-छात्राओं की पेन्टिंग और ड्राइंग प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को जागरूकता और नए वोटरों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का कार्यक्रम चलाया।
छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग्सके जरिये दिया संदेश
- कानपुर के बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में 15 से 17 साल के छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग्स और ड्राइंग्स के सहारे सूबे के बड़े पर्व विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने और आने वाले सालों में मतदाता बनकर मतदान करने का संकल्प लिया।
- कार्यक्रम भारतीय चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में किया गया।
- कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अरुण कुमार और अपर जिलाधिकारी समीर वर्मा मौजूद रहे।
- उन्होंने बताया कि अगले आने वाले सालों में ये बच्चे मतदाता बनेंगे और इसी प्रेरणा के तहत वो मतदान के प्रति जागरूक होंगे।
- ऐसे कार्यक्रमो से चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है।