नेशनल रूलर हेल्थ मिशन (एनआरएचएम) (NRHM investigations) (अब एनएचएम) घोटाले के आरोपितों को राहत देने के बदले घूस लेते पकड़े गए केंद्रीय उत्पाद, सीमा शुल्क एवं सेवा कर (कस्टम) के अधीक्षक एनबी सिंह ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में तैनाती के दौरान जिन प्रकरण की जांच की थी, उन सभी की ईडी नए सिरे से जांच करेगी। उनकी जांच की पत्रवलियां खंगालने का कार्य शुरू हो गया है।
सहारनपुर में मुर्गे ने की चोंच मारकर मासूम की हत्या!
चार लाख रुपये लेते गिरफ्तार
- सीबीआइ ने 24 जून को ईडी के पूर्व सहायक निदेशक एनबी सिंह को चार लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया था।
- वह मूल रूप से कस्टम के अधिकारी हैं।
- प्रतिनियुक्ति पर ईडी में तैनात थे।
- 18 मई को ही उनकी प्रतिनियुक्ति की अवधि पूरी हो गयी थी लेकिन, वह ईडी के नाम पर ही घूस लेते पकड़े गए थे।
तेल चोरी के बाद 29 पंप संचालकों पर FIR, 8 से वसूला गया जुर्माना!
- सीबीआइ ने पुलिस अभिरक्षा में एनबी सिंह से पूछताछ की, जिसमें कई चौंकाने वाले राजफाश हुए थे।
- ईडी के संयुक्त निदेशक डॉ.राजेश्वर सिंह ने अधिकारियों को एनबी सिंह के जांचों का पूरा ब्योरा तैयार करने और मामलों की नए सिरे जांच करने का निर्देश दिया है।
- ध्यान रहे सीबीआइ ने एनआरएचएम घोटाले के आरोपित व मेरठ के सोतीगंज निवासी सुरेंद्र चौधरी के विरुद्ध ईडी में चल रही मनी लांडिंग की जांच में राहत देने के बदले 50 लाख की घूस मांगी गई थी।
- जिसकी पहली किस्त के रूप में चार लाख लेते हुए एनबी सिंह व उनके बिचौलिये सुभाष को गिरफ्तार किया था।
यूपी में आईएएस अधिकारियों के स्थान्तरण पर रोक!
उमेश व आरएस के विरुद्ध केस दर्ज
- ईडी ने जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश त्रिपाठी (NRHM investigations) और चंदौली के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) आरएस यादव के विरुद्ध प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केस दर्ज कर लिया है।
- ईडी के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों के विरुद्ध मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
- आरएस यादव के पास वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, दिल्ली में करोड़ों की संपत्ति खड़ी की है।
- यादव के पास एक दर्जन से अधिक कंपनी है, जिसके पास करोड़ों की बेनामी संपत्ति है।
- इसके अलावा लखनऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश त्रिपाठी के विरुद्ध सतर्कता विभाग ने जांच की थी।
- ईडी ने उनके विरुद्ध भी मनी लांडिंग का केस दर्ज कर लिया है।
वीडियो: सो रहे परिवार के ऊपर छत गिरी, छह लोग दबे!
अनुभव मित्तल के विरुद्ध चार्जशीट
- ईडी अधिकारियों ने ऑनलाइन ठगी करने वाली नोएडा की स्थित एब्लेज इन्फो सॉल्यूशन कंपनी का मालिक अनुभव मित्तल की 55 करोड़ 43 लाख 30 हजार 27 रुपये कीमत की संपत्ति जब्त करने के बाद अब उनके विरुद्ध केस दायर कर दिया है।
‘खेलो भारत अभियान’ शुरू, अटल की धरती है लखनऊ!
- ग्रेटर नोएडा स्थित व्यावसायिक भवन, यश बैंक में जमा 40 करोड़ रुपये, आइसीआइसीआइ बैंक के खातों में जमा 5.09 करोड़ और 3.61 करोड़ के एफडीआर शामिल हैं।
- ईडी ने 23 जून को उसकी संपत्ति जब्त की थी।
- आन ठगी के इस (NRHM investigations) गोरखधंधे का भंडाफोड़ उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने गत वर्ष किया था।
राज्यपाल ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती पर अर्पित की पुष्पांजलि!