कोथावां में शिक्षा व्यवस्था और मिडडे मील व्यवस्था बे-पटरी-विस्तृत रिपोर्ट-वीडियो के साथ।
तमाम तरह की अव्यवस्थाओं से घिरे प्राथमिक विद्यालय
-अव्यवस्थाओं के पोल खोलते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
-कहीं अध्यापक स्कूल नहीं पहुंचते कहीं तय समय से पहले जाते अध्यापक
-बच्चों को मिलने वाले मध्यान्ह भोजन में भी लापरवाही
-खण्ड शिक्षा अधिकारी और बीएसए से इस मामले को लेकर नही हो सका सम्पर्क
हरदोई के विकास खण्ड कोथावां के प्राथमिक विद्यालयों में अव्यवस्थाओ का जाल है।अव्यवस्थाओ की पोल खोलते यह वीडियो एक दिन पहले के है।कहीं अध्यापक निर्धारित समय के बाद आते है और पहले चले जाते है तो कहीं अन्य प्रकार की दिक्कतें।यही नही बच्चों को मिलने वाले मध्यान्ह भोजन में भी अव्यवस्था व खामियां है।इन सब मामलों को लेकर जब बीईओ विनय मिश्र से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात हो नहीं पायी।
Report – Manoj