केन्द्र सरकार ने मंगलवार आधी रात से 500 और 1000 के नोटों को प्रतिबंधित कर दिया है। सरकार के फरमान के मुताबिक आज से ये नोट चलन में नहीं हैं। कालाधन और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए पीएम मोदी ने इन नोटों को बंद करने का ये फैसला लिया है। केंद सरकार और बीजेपी इसे भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ पीएम मोदी का ऐतिहासिक फैसला करार दे रही है। 11 नवंबर की रात 12 बजे तक सरकारी अस्पताल, पेट्रोलपंप, हवाई टिकट जैसी जगहों पर ये पुराने नोट लिए जाएंगे। जिसके बाद पेट्रोल पम्पों पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। इस खबर के बाद रात से ही पेट्रोल पंप और एटीएम पर भारी भीड़ लग गई। कई जगहों पर पेट्रोल पम्प कर्मियों और लोगों के बीच नोक झोंक भी हुई। जिसे भी खबर हुई वह एटीएम की ओर दौड़ा ताकि वह 100 रूपये के नोट निकाल सके।
[ultimate_gallery id=”28037″]
पेट्रोल पंप पर लगी वाहनों की कतारः
- राजधानी के पेट्रोल पंपो पर पीएम की घोषणा के बाद कारों और बाइक की लंबी कतारें लग गई ।
- लोग जहां 500 और हजार के नोट से पेट्रोल भराना चाहते थे।
- वहीं पेट्रोल पंप वालों ने 500 का नोट लेने से इंकार कर दिया ।
- ऐसे में लोगों की पेट्रोल पंप कर्मियों से झड़प हो गई ।
- कई लोगों को अपनी अपनी गाड़ियां पैदल ले जानी पड़ी।
- लोग उन एटीएम की तलाश करते रहे जिनमें 100 रुपये के नोट थे ।
- लोग एटीएम पर जाकर 500 रुपये 1000 की बजाय 400 और 900 रुपये निकालने की कोशिश कर रहे थे।
- अधिकतर लोग इस जुगत में दिखें कि 9 व 10 को एटीएम बंद रहने पर घर का खर्चा चला सकें।