अधीक्षक का रंग लाया प्रयास, सण्डीला सीएचसी पर एचसीएल लगायेगी ऑक्सीजन प्लान्ट

हरदोई जनपद के सण्डीला इलाके में अब नागरिकों को अब ऑक्सीजन के लिए भटकना नही पड़ेगा। सीएचसी अधीक्षक डॉ मसूद आलम के प्रयासों से सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट लगने की रुपरेखा तय हो गयी है। सीएचसी अधीक्षक डॉ मसूद आलम ने बताया कि कोविड महामारी के दूसरी लहर में मरीजो को ऑक्सीजन पड़ रही है। सीएचसी में ही मरीजो को ऑक्सीजन उपलब्ध हो सके इसके लिए उन्होंने एचसीएल फाउंडेशन के अधिकारियों से संपर्क करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आक्सीजन प्लान्ट लगाकर सहयोग करने का प्रस्ताव रखा था जिसके बाद कंपनी के इंजीनियरों ने सीएचसी का निरीक्षण किया और प्लान्ट लगाने की हामी भर दी। उन्होंने प्लान्ट लगाने के लिए 20 फिट लंबाई और बीस फिट चौड़ाई जमीन मांगी थी जिसको उपलब्ध करा दिया गया है। दो महीनों के भीतर प्लांट लगाने का कार्य शुरू हो जायेगा। प्लान्ट के माध्यम से सीएचसी को चार प्वाइंट मिलेंगे जिसमे इमरजेंसी वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, लेबर रूम व नवजात वार्ड को ऑक्सीजन मिलेगी। इसके अलावा तहसील के अन्य ब्लॉक के सरकारी अस्पताल और आसपास के लोगो को भी ऑक्सीजन जरूरत होने पर उपलब्ध हो सकेगी

Report: Hariamol

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें