सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को वाराणसी में एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने यादव और राजपूतों पर बयान देते हुए कहा कि सबसे ज्यादा शराबी यादव अौर राजपूत होते हैं। इससे आक्रोशित यादव और राजपूत समाज के लोगों (समाजवादी छात्र सभा और युवजन सभा) ने शनिवार को उनके गौतमपल्ली स्थित सरकारी आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
शराब बंदी के सवाल पर यूपी कैबिनेट मंत्री @oprajbhar के बयान को लेकर उनके आवास पर @samajwadiparty छात्र सभा और युवजन सभा का प्रदर्शन, नेम प्लेट तोड़ने के साथ घर पर टमाटर और अंडे चलाए. @CMOfficeUP pic.twitter.com/MKeMJsbrlX
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 28, 2018
नेम प्लेट तोड़ घर में फेंके टमाटर और अंडे
आक्रोशित यादव और राजपूत के समाज के लोगों ने राजभर के आवास में अंडे और टमाटर फेंके। इस समाज के लोगों का कहना था कि राजभर के बयान से हम सभी को आघात पहुंचा है। प्रदर्शनकारियों ने कैबिनेट मंत्री के आवास के बाहर लगी नेम प्लेट भी तोड़ डाली। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाबुझाकर मामला शांत करवाया। काफी देर तक चले हंगामे के बाद प्रदर्शनकारी वापस चले गए।
राजभर ने दिया था ये विवादित बयान
शराब बंदी पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सबसे ज्यादा शराबी यादव अौर राजपूत होते हैं। इनका तो पुस्तैनी कारोबार ही शराब पीने का होता है। राजभर ने कहा कि इस समय सबसे ज्यादा आरोप राजभर के ऊपर हैं। लेकिन सबसे ज्यादा दारू यादव पीता है। राजपूत पीता है क्योंकि उसका पुस्तैनी कारोबार यही है। गौरतलब है कि राजभर के बयान का ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी वह अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं।
शराब बंदी पर आगामी 20 मई को महिला महारैली
सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव और ओमप्रकाश राजभर के पुत्र अरविन्द राजभर ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 20 मई 2018 को पार्टी की शराब बंदी को लेकर एक महारैली है। उन्होंने बताया कि ये विशाल महिला महारैली बलिया के टीडी कॉलेज के मैदान पर होगी। इस महारैली में बतौर मुख्यातिथि ओपी राजभर होंगे। रैली में हजारों की संख्या में लोग इकट्ठे होंगे।