[nextpage title=”eid celebration” ]
ईद मनाने की तारीख को लेकर विवाद पैदा हो गया है, मंगलवार को चांद ना दिखने के कारण देश के ज्यादातर हिस्सों में ईद अब बृहस्पतिवार को मनायी जाएगी। सुन्नी धर्मगुरूओं ने सात जुलाई को ईद मनाने का फरमान जारी किया है। वहीं, दूसरी तरफ शिया बाहुल मुल्क ईरान के फतवे के बाद शिया समुदाय के लोग आज ही ईद मना रहें हैं।
उत्तर प्रदेश के ज्यातर हिस्सों में भी शिया समुदाय के लोग बुधवार को ही ईद मना रहें हैं। मालूम हो कि शिया और सुन्नी समुदाय के कैलेण्डर में काफी अंतर पाया जाता है।
[/nextpage]
[nextpage title=”eid celebration2″ ]
ईरान के शिया धर्मगुरूओं के फरमान के बाद राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में आज पूरे हर्षोल्लास के साथ ईद मनायी जा रही है। लखनऊ में लोगों ने ईद की नमाज के बाद एक दूसरे को गले लगाकर बधाईंयां दी और सेवाईंया खिलाईं। वही, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर और मेरठ समेत कई स्थानों पर आज ही ईद की नमाज पढ़ी गई।
[/nextpage]
[nextpage title=”eid celebration3″ ]
खुदा की इबादत को उठा हर हाथ।
[/nextpage]
[nextpage title=”eid celebration4″ ]
अदा हुई ईद की नमाज।
[/nextpage]
[nextpage title=”eid celebration5″ ]
बच्चों ने एक दूसरे को गले लगाकर दी ईद की बधाईयां।
[/nextpage]
[nextpage title=”eid celebration6″ ]
ईद के मौके पर नन्हें मुन्नों के चेहरे पर छाई खुशी।
[/nextpage]
[nextpage title=”eid celebration7″ ]
शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है ईद का पर्व
[/nextpage]
[nextpage title=”eid celebration8″ ]
लखनऊ डीएम राजशेखर और एसएसपी मंजिल सैनी ने भी की शिरकत
[/nextpage]
[nextpage title=”eid celebration9″ ]
डीएम ने लोगों को दी ईद की बधाईंयां।
[/nextpage]
[nextpage title=”eid celebration10″ ]
वहीं, मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल के सदर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने एलान किया कि 29 रमजान- उल- मुबारक शव्वाल का चांद नही हुआ है, इसलिए ईद- उल- फित्र 7 जुलाई को होगी। शहर की ऐशबाग ईदगाह में ईद की नमाज 10 बजे होगी। यह पहली बार नहीं है जब शिया और सुन्नी अलग-अलग ईद मना रहें हों।
[/nextpage]