कोरोना महामारी के चलते राम नगरी अयोध्या में भी बड़ी सादगी से ईद का पर्व मनाया जा रहा है।
अयोध्या:
कोरोना महामारी के चलते राम नगरी अयोध्या में भी बड़ी सादगी से ईद का पर्व मनाया जा रहा है। मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत पेश इमाम ने नमाज अदा करवाई। मस्जिदों में 5-5 के ग्रुप में नमाजियों ने नमाज पढ़ी और कोरोना से निजात दिलाने के लिए दुआओं में अपील की गई। इस दौरान सिविल लाइन की ईदगाह सूनी रही। कोरोना के कारण नमाजियों ने गले मिलने से परहेज किया और दूर से ही ईद की मुबारकबाद दी।
पिछले साल भी ईदगाह सुनी थी और इस साल भी ईदगाह में कोरोना के कारण नमाज अता नहीं हो सकी। लोगों ने बहुत ही सादगी पूर्ण से अपने घरों में ईद की नमाज पढ़कर देश दनिया के लिए अमन शांति की अपील की। साथ ही कोरोना से निजात दिलाने के लिए भी नमाजियों ने दुआ मांगी। मुस्लिम धर्मगुरु ने पहले ही मुस्लिम समाज से अपील की थी कि वह ईद की नमाज अपने घर में ही अदा करें और कोरोना निजात दिलाने के लिए नमाज में दुआ मांगे ।जिला प्रशासन व मुस्लिम धर्मगुरु की अपील की बात मस्जिदों में केवल 5-5 कि ग्रुप में लोगों ने नमाज पढ़ी और बाकी नमाजियों ने अपने घर पर ही ईद की नमाज अदा की।
Report : Vinod