Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कोरोना महामारी के चलते राम नगरी अयोध्या में भी बड़ी सादगी से ईद का पर्व मनाया जा रहा है।

Eid is being celebrated in Ayodhya with great simplicity

Eid is being celebrated in Ayodhya with great simplicity

कोरोना महामारी के चलते राम नगरी अयोध्या में भी बड़ी सादगी से ईद का पर्व मनाया जा रहा है।

अयोध्या:

कोरोना महामारी के चलते राम नगरी अयोध्या में भी बड़ी सादगी से ईद का पर्व मनाया जा रहा है। मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत पेश इमाम ने नमाज अदा करवाई। मस्जिदों में 5-5 के ग्रुप में नमाजियों ने नमाज पढ़ी और कोरोना से निजात दिलाने के लिए दुआओं में अपील की गई। इस दौरान सिविल लाइन की ईदगाह सूनी रही। कोरोना के कारण नमाजियों ने गले मिलने से परहेज किया और दूर से ही ईद की मुबारकबाद दी।

पिछले साल भी ईदगाह सुनी थी और इस साल भी ईदगाह में कोरोना के कारण नमाज अता नहीं हो सकी। लोगों ने बहुत ही सादगी पूर्ण से अपने घरों में ईद की नमाज पढ़कर देश दनिया के लिए अमन शांति की अपील की। साथ ही कोरोना से निजात दिलाने के लिए भी नमाजियों ने दुआ मांगी। मुस्लिम धर्मगुरु ने पहले ही मुस्लिम समाज से अपील की थी कि वह ईद की नमाज अपने घर में ही अदा करें और कोरोना निजात दिलाने के लिए नमाज में दुआ मांगे ।जिला प्रशासन व मुस्लिम धर्मगुरु की अपील की बात मस्जिदों में केवल 5-5 कि ग्रुप में लोगों ने नमाज पढ़ी और बाकी नमाजियों ने अपने घर पर ही ईद की नमाज अदा की।

Report : Vinod

Related posts

तीन साल बीत जाने के बाद भी जनता को नहीं मिला कोई अहम तोहफ़ा

UP ORG Desk
8 years ago

मुलायम की करीबी श्वेता सिंह ने थामा बीजेपी का दामन!

Kamal Tiwari
7 years ago

अखिलेश यादव के एटा, हाथरस और अलीगढ़ जनसभा कार्यक्रम!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version