[nextpage title=”EID” ]
राजधानी के लखनऊ में ईद को लेकर चहल-पहल बढ़ गई है और देर शाम तक शहर के बाजारों में भीड़ देखी जा रही है। सबसे ज्यादा ग्राहकों की भीड़ कपड़ों की दुकानों पर देखी जा रही है।
[/nextpage]
[nextpage title=”EID2″ ]
शहर के नक्खास चौक, अमीनाबाद नजर बाजार और पुराने बाजार में रोजा से ज्यादा भीड़ देखा जा सकता है।
[/nextpage]
[nextpage title=”EID3″ ]
वहीं गहनों की दुकानों में भी महिलाओं की काफी भीड़ देखी जा रही है।
[/nextpage]
[nextpage title=”EID4″ ]
ईद में बस अब दो दिन बचे हैं, लेकिन बारिश की वजह से जहां मौसम बेहतर हुआ है तो वहीं बाजार में भीड़ कम हो रही है। हालांकि, ईद की खरीदारी का क्रेज कम नहीं हुआ है।
[/nextpage]
[nextpage title=”EID5″ ]
बारिश का सबसे ज्यादा नुकसान छोटे दुकानदारों को हो रहा है। अमीनाबाद में कुछ दुकानदारों को बारिश से परेशानी हो रही है।
[/nextpage]
[nextpage title=”EID6″ ]
मालूम हो कि ईद का चांद मंगलवार को देखा जाएगा। 29 का चांद होने पर बुधवार को ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जाएगा।
[/nextpage]
[nextpage title=”EID7″ ]
फुटपाथ पर लगी जूते चप्पल और कपड़ों की दुकानें बारिश आते ही पन्नियों से ढक दी गई। इसके चलते खरीदारी में काफी कमी आई। वहीं, पक्की दुकानों में भी दुकानदार ग्राहकों का इंतजार ही करते रहे।
[/nextpage]
[nextpage title=”EID8″ ]
जहां लड़कियों में मस्तानी ड्रेस को लेकर खासा क्रेज है तो पुरुषों के बीच पठानी कुर्ते और अलीगढ़ के कुर्ते-पायजामे की मांग बढ़ गई है। महिलाओं द्वारा करांची सूट और बनारसी लहंगा भी पसंद किया जा रहा है।
[/nextpage]
[nextpage title=”EID9″ ]
इसके साथ ही मिठाइयों और अन्य खाने-पीने के सामान की दुकानों में भी भीड़ बढ़ने लगी है। ईद के लिये खास तौर से लोग किमामी, रूमाली और लछा सेवइयां खरीद रहे हैं।
[/nextpage]