[nextpage title=”EID” ]

राजधानी के लखनऊ में ईद को लेकर चहल-पहल बढ़ गई है और देर शाम तक शहर के बाजारों में भीड़ देखी जा रही है। सबसे ज्यादा ग्राहकों की भीड़ कपड़ों की दुकानों पर देखी जा रही है।

Lucknow Eid Market

[/nextpage]

[nextpage title=”EID2″ ]

Lucknow Eid Market

शहर के नक्खास चौक, अमीनाबाद नजर बाजार और पुराने बाजार में रोजा से ज्यादा भीड़ देखा जा सकता है।

[/nextpage]

[nextpage title=”EID3″ ]

Lucknow Eid Market

वहीं गहनों की दुकानों में भी महिलाओं की काफी भीड़ देखी जा रही है।

[/nextpage]

[nextpage title=”EID4″ ]

Lucknow Eid Market

ईद में बस अब दो दिन बचे हैं, लेकिन बारिश की वजह से जहां मौसम बेहतर हुआ है तो वहीं बाजार में भीड़ कम हो रही है। हालांकि, ईद की खरीदारी का क्रेज कम नहीं हुआ है।

[/nextpage]

[nextpage title=”EID5″ ]

Lucknow Eid Market

बारिश का सबसे ज्यादा नुकसान छोटे दुकानदारों को हो रहा है। अमीनाबाद में कुछ दुकानदारों को बारिश से परेशानी हो रही है।

[/nextpage]

[nextpage title=”EID6″ ]

Lucknow Eid Market

मालूम हो कि ईद का चांद मंगलवार को देखा जाएगा। 29 का चांद होने पर बुधवार को ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जाएगा।

[/nextpage]

[nextpage title=”EID7″ ]

Lucknow Eid Market

फुटपाथ पर लगी जूते चप्पल और कपड़ों की दुकानें बारिश आते ही पन्नियों से ढक दी गई। इसके चलते खरीदारी में काफी कमी आई। वहीं, पक्की दुकानों में भी दुकानदार ग्राहकों का इंतजार ही करते रहे।

[/nextpage]

[nextpage title=”EID8″ ]

Lucknow Eid Market

जहां लड़कियों में मस्तानी ड्रेस को लेकर खासा क्रेज है तो पुरुषों के बीच पठानी कुर्ते और अलीगढ़ के कुर्ते-पायजामे की मांग बढ़ गई है। महिलाओं द्वारा करांची सूट और बनारसी लहंगा भी पसंद किया जा रहा है।

[/nextpage]

[nextpage title=”EID9″ ]

Lucknow Eid Market

इसके साथ ही मिठाइयों और अन्य खाने-पीने के सामान की दुकानों में भी भीड़ बढ़ने लगी है। ईद के लिये खास तौर से लोग किमामी, रूमाली और लछा सेवइयां खरीद रहे हैं।

ईद के मौके पर पूरे सूबे समेत राजधानी के पुराने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।  चांद के दीदार के लिए मकरजी चांद कमेटी की तरफ से ऐशबाग ईदगाह में और मकरजी शिया चांद कमेटी की तरफ से हुसैनाबाद सतखंडा में विशेष इंतजाम किया गया है।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें