धर्म नगरी में हर्षोल्लास से मना ईद उल फितर

मथुरा-

धर्म नगरी वृंदावन में भी मुस्लिम भाइयों को ईद उल फितर त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मथुरा दरवाजा क्षेत्र स्थित शाही जामा मस्जिद एवं गौरानगर कॉलोनी स्थित मदीना मस्जिद पर सुबह से ही मुस्लिम भाई एकत्रित होने लगे। जहां सभी नमाजी मस्जिद के अंदर एवं बाहर कतारबद्ध होकर बैठ गये। निर्धारित समय पर मस्जिद के इमाम द्वारा नमाज का ऐलान करते ही मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज शुरू की और नमाज अता कर अल्लाहताला से मुल्क और कौम की तरक्की के लिए दुआ मांगी। पाक त्यौहार के मौके पर नमाज अता कर रहे नमाजियों में बुजुर्ग, युवा व बच्चे सभी का उत्साह देखने लायक था। जो सिर्फ और सिर्फ खुदा की इबादत में मशगूल थे। नमाज के बाद जहां समाज के लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। वहीं विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भी मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर त्यौहार की बधाई देते हुए हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश की।

Report:- Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें