ईद (eid ul fitr) का त्यौहार आज धूमधाम से देशभर में मनाया जा रहा है. एक महीने के रोजे के बाद आज ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है. शांति और भाईचारे का सन्देश देता ये त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है.
लखनऊ में ईद:
- लखनऊ में टीले वाली मस्जिद पर ईद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दुसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.
- पक्का पुल स्थित टीले वाली मस्जिद में ईद की नमाज अदा करने हजारों नमाजी पहुंचे थे.
- कल देर रात तक बाजारों में भीड़ रही.
- ईद को लेकर लोगों में उल्लास देखते ही बन रहा है.
- लखनऊ में ईद के मौके पर बच्चों में खासा उत्साह दिखाई दिया.
[ultimate_gallery id=”85034″]
ईद को लेकर लोगों में दिखाई दिया उत्साह:
- लखनऊ में टीले वाली मस्जिद में तो सुबह से ही नमाजियों का पहुंचना शुरू हो गया.
- बड़े, बूढ़े-बच्चे सभी नए-नए कपड़े पहन कर मस्जिद पहुंचे.
- बच्चों में ईद को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साह है.
- बच्चों को ईदी की भी चाहत रहती है.
- नए-नए कपड़ों में बच्चे अपनी पसंद की टोपी पहनकर आये थे.
- बच्चों ने ईद की नमाज अदा की.
- एक-दूसरे के गले मिलकर उन्होंने ईद की मुबारकबाद दी.
- हजारों की संख्या में आज नमाजी मस्जिदों में नमाज अदा करने पहुंचे थे.