ईद का त्यौहार आज धूमधाम से देशभर में मनाया जा रहा है. एक महीने के रोजे के बाद आज ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है. शांति और भाईचारे का सन्देश देता ये त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है.

लखनऊ में ईद:

  • लखनऊ में टीले वाली मस्जिद पर ईद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दुसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.
  • पक्का पुल स्थित टीले वाली मस्जिद में ईद की नमाज अदा करने हजारों नमाजी पहुंचे थे.
  • कल देर रात तक बाजारों में भीड़ रही.
  • ईद को लेकर लोगों में उल्लास देखते ही बन रहा है.

[ultimate_gallery id=”85009″]

सुबह से ही दिखाई दिया ईद को लेकट उत्साह

  • लखनऊ में टीले वाली मस्जिद में तो सुबह से ही नमाजियों का पहुंचना शुरू हो गया.
  • बड़े, बूढ़े-बच्चे सभी नए-नए कपड़े पहन कर मस्जिद पहुंचे.
  • बच्चों में ईद को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साह है.
  • बच्चों को ईदी की भी चाहत रहती है.

ईद के रंग में रंगी गलियां 

  • ईद को लेकर राजधानी के कई इलाकों में इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं.
  • सभी जगह इसकी झलक देखने को मिल रही है.
  • खासकर पुराने लखनऊ में ज्यादा भीड़ देखने को मिली है.

देर रात तक जमकर हुई खरीददारी

राजधानी में रविवार की शाम को बाजार पूरे उफान पर रहा. ईद की नमाज अता करने के लिए रंग बिरंगी टोपियां खरीद रहे थे तो कोई कुर्तों की खरीदारी में जुटा था. लोगों में ईद को लेकर उत्साह दिखाई दिया.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें