Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

रामपुर : पैसेंजर ट्रेन के 8 कोच पटरी से उतरे, गार्ड घायल

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिला में रेलवे विभाग में बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। यहां धमौरा रेलवे स्टेशन के पास पैसेंजर ट्रेन की आठ बोगी पटरी से उतर गई। इस रेल दुर्घटना के चलते मुरादाबाद-बरेली रेल मार्ग को बंद कर दिया गया। इसके बाद देर रात ट्रेनों को बदले रूट मुरादाबाद-चन्दौसी-बरेली होते हुए निकाला गया। आठ कोच पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही रेल विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रेलवे विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। दुर्घटनाग्रस्त यह ट्रेन मरम्मत के लिए बरेली जा रही थी। उसमें कोई भी यात्री नहीं था। हादसे में गार्ड सतीश चंद्र को गंभीर चोट आई है। वह रोजा स्टेशन पर तैनात हैं और शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। रेलवे लाइन पर मरम्मत का काम शुरू किया गया। घंटों की मशक्कत के बाद अधिकारियों ने अप लाइन लखनऊ से दिल्ली पर ट्रेनों को धीमी गति से निकाला है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]मरम्मत के लिए निजामउद्दीन स्टेशन से बरेली जा रही थी ट्रेन[/penci_blockquote]
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा रामपुर में बुधवार रात हुआ। बताया जा रहा है कि 12 बोगी की पैसेंजर ट्रेन मरम्मत के लिए निजामउद्दीन स्टेशन से बरेली जा रही थी। इस ट्रेन में कोई भी यात्री नहीं था। सिर्फ इंजन में दो चालक और एक गार्ड ड्यूटी पर थे। चालक अमितेश कुमार, सह चालक अर्जित सिंह और गार्ड सतीश चंद्र को मुरादाबाद से ट्रेन में बरेली तक के लिए तैनात किया गया था। ट्रेन रामपुर से आगे बढ़ी तो धमौरा-दुगनपुर स्टेशन के बीच इंजन के पीछे की आठ बोगी पटरी से उतर गई। इस हादसे की जानकारी कंट्रोल रूम को मिलते ही मुरादाबाद-बरेली रूट बंद कर दिया गया। दुर्घटना राहत ट्रेन घटनास्थल मौके पर पहुंच गई।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]लखनऊ मेल समेत करीब 14 ट्रेनें रास्ते में खड़ी कर दी गईं [/penci_blockquote]


मंडल रेल प्रबंधक अजय कुमार सिंघल भी अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए। रामपुर के पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा भी मौके पर पहुंचे। हादसे के चलते लखनऊ की ओर जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस, गरीब रथ, शहीद, नौचंदी, बेगमपूरा एक्सप्रेस, लखनऊ मेल समेत करीब 14 ट्रेनें रास्ते में खड़ी कर दी गईं। हादसे के करीब डेढ़ घंटे बाद रात साढ़े 12 बजे से ट्रेनों को बदले रूट मुरादाबाद-चन्दौसी-बरेली होते हुए निकाला गया। हादसे में गार्ड सतीश को गंभीर चोट आई है। गार्ड को मौके पर ही डॉक्टर ने इलाज दिया है। उन्हें अंदरूनी चोटें आई हैं। मंडल रेल प्रबंधक अजय कुमार सिंघल ने बताया अभी घटना का कारण पता नहीं चल पाया है। दुर्घटना राहत ट्रेन मुरादाबाद से घटनास्थल पर पहुंच गई है। फिलहाल ट्रेनों को बदले रूट से निकाला जा रहा था।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

वरिष्ठ महिला पत्रकार पर शोहदों ने किया हमला, एक गिरफ्तार!

Sudhir Kumar
8 years ago

मां की ममता हुई शर्मसार, माँ ने दो मासूम बेटियों को मारकर गांव के तालाब में फेंका

Desk
5 years ago

14 साल के वनवास के बाद उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Desk
5 years ago
Exit mobile version