Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम का हिस्सा है आठ अधिकारियों की बर्खास्तगी

shalabh mani tripathi bjp

shalabh mani tripathi bjp

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने में जुटी हुई है। बेसिक शिक्षा विभाग के आठ अधिकारियों की बर्खास्तगी इसी बात का उदाहरण है। पिछले एक साल के दौरान सरकार अलग-अलग विभागों के ऐसे दर्जनों अफसरों को बर्खास्त कर चुकी है जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले थे और पिछली सरकारों के दौरान जिनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। पिछले पंद्रह सालों के दौरान ऐसा पहली बार हो रहा है जब भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई हो रही है। इस ऐतिहासिक कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बधाई के पात्र हैं।

शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में हर रोज ऐसे अफसर-कर्मचारी चिन्हित हो रहे हैं, जिनका रवैया जनहित के खिलाफ है और जिनकी कार्यशैली को लेकर आम लोगों की राय ठीक नहीं है। ऐसे अधिकारी और कर्मचारी सरकार के रडार पर हैं, उनकी लगातार समीक्षा की जा रही है। प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद ही योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया था कि अधिकारी खुद को सुधार लें, अब भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने इसी के साथ दागी अफसरों के खिलाफ लंबित मामलों को तेजी से खत्म कर ऐसे अफसरों को जबरिया रिटायर करने की भी घोषणा की थी। इसी के तहत दागी अफसरों को सेवा से बाहर किया जा रहा है। शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में भ्रष्टाचार हमेशा से एक बड़ी समस्या रही थी। ऐसे में योगी जी की अगुवाई में सरकार जिस तरह भ्रष्ट नौकरशाहों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है उससे भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा संदेश जा रहा है। उन्होंने कहा है कि तमाम भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों की लगातार हो रही गिरफ्तारी भी इसी मुहिम का हिस्सा है और जनहित में ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें- यहां तो सीसीटीवी की निगरानी में धड़ल्ले से हो रही नकल कैमरे में कैद

Related posts

ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर में मारा छापा, लाइसेंस निरस्त होने के बावजूद चल रहा था अवैध मेडिकल स्टोर, ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर को किया सीज, मेडिकल स्टोर में बैठे एक शख्स को पुलिस ने किया अरेस्ट, भदोखर थाना क्षेत्र के सराय दामों की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

योगी सरकार ने एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज के तहत 6 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए टेंडर जारी किया है।

Desk
2 years ago

यूपी के राज्यपाल राम नाईक का बयान- पहली बार सीएम-राज्यपाल साथ आए, सम्मान पाने वाले अफसरों को बधाई, अच्छा काम करने वालों को जल्द सम्मान मिले, 1998, 2005 में काम किया आज सम्मान मिला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version