Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बाराबंकी: घाघरा में आठ लोग डूबे, रेस्क्यू जारी

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिला में घाघरा नदी में नहाने के लिए उतरे करीब दो दर्जन लोगों में तेज बहाव में 8 लोग बह गए। लोगों की चीखपुकार सुनकर दौड़े लोगों ने डूब रहे कई लोगों को बचा लिया। डूबे हुए लोगों में आठ की मौत बताई जा रही है। इनमें से कई लोगों के शव बरामद हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घटना की सूचना पाकर मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। एसपी ने कहा है कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है, लापता लोगों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

लखनऊ के रहने वाले थे बरामद पति पत्नी के शव

जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के रामपुर हड़ाहा गांव के निकट घाघरा में उतरे आठ लोग तेज बहाव के चलते एक के बाद एक डूबने लगे। घटना के बाद कोहराम मच गया। डूबने वालों में दो के शव बाहर निकाले गए जो पति अमजद (35) व उनकी पत्नी धन्नो (32) के निकले। दोनों ही लखनऊ के तेलीबाग निवासी थे। ग्रामीणों ने अन्य लोगों की तलाश शुरू की पर देर शाम तक किसी का पता नहीं लग सका था। मौसम खराब होने के कारण रेसक्यू कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही थी। एसडीएम सिरौलीगौसपुर व स्थानीय पुलिस घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य कर रही है।

दावत में शामिल होने आये थे रिश्तेदार

ग्रामीणों के मुताबिक, कस्बा इचौली निवासी शहनवाज पुत्र शब्बीर के यहां दस्तारबंदी की दावत में शामिल होने के लिए शनिवार को कई रिश्तेदार आए थे। उन्हीं में से आठ लोग रविवार को रामपुर हड़ाहा गांव के निकट शाम करीब छह बजे घाघरा के बरायनघाट पर घूमने गए थे। यहां पानी में उतर कर एक-दूसरे पर पानी डाल ही रहे थे कि एक का पैर तेज बहाव के चलते फिसल गया और वह डूबने लगा। उसी को बचाने में एक के बाद एक सभी लोग डूबने लगे।

नदी में पहले भी डूब चुके लोग

गौरतलब है कि 30 अक्टूबर 2017 को भी बरहज के वार्ड संख्या छह तिवारीपुर निवासी निशा वर्मा उर्फ चंचल (22) सरयू नदी के रामघाट पर मां व मोहल्ले की महिलाओं के साथ नदी में स्नान करते समय डूब गई थी। युवती के नदी में डूबने की सूचना के बाद से ही परिवार में मातम छा गया था।

ये भी पढ़ें- फर्जी निकला लखनऊ का एनकाउंटर, पुलिस ने गाड़ी से धकेल कर मारी थी गोली

ये भी पढ़ें- लेती नहीं दवाई माँ,जोड़े पाई-पाई माँ। दुःख थे पर्वत, राई माँ,हारी नहीं लड़ाई माँ

ये भी पढ़ें- कुत्ते आदमखोर नहीं दोस्त हैं, #Justice for sitapur dogs

ये भी पढ़ें- सीतापुर: बच्ची की मौत के बाद हाइवे जाम कर रहे ग्रामीणों पर लाठीचार्ज

ये भी पढ़ें- छात्रा ने दारोगा लगाया पिस्टल तान निर्वस्त्र कर छेड़छाड़ करने का आरोप

ये भी पढ़ें- पुलिस के एनकाउंटर से डरा मुन्ना बजरंगी, सुरक्षा के लिए कोर्ट में दी अर्जी

ये भी पढ़ें- मददगारों पर टूटा पुलिस का कहर, उधेड़ डाली दो युवकों की चमड़ी

ये भी पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2018: मरीजों को बांटी खाद्य सामग्री-तस्वीरें

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: टोल प्लाजा पर सिपाही ने गार्ड को जड़ा थप्पड़, CCTV में घटना कैद

Related posts

रोड पार करते युवक को ट्रक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान सदर हॉस्पिटल में हुई मौत, ट्रक का चालक और क्लीनर मौके से फरार, ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लिया, थाना कुरारा इलाके का मामला।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

2019 के पहले अक्टूबर में होगी अखिलेश की ‘अग्नि परीक्षा’!

Shashank
7 years ago

रीता बहुगुणा क्या अब बीजेपी और संघ की शान में कसीदे पढ़ पाएंगी?

Kamal Tiwari
8 years ago
Exit mobile version