उत्तर प्रदेश पुलिस आम नागरिकों के बीच छवि सुधार और पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करने की लाख कोशिशे कर रही है. मगर सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो पुलिस की छवि को धूमिल करने का काम कर रहे हैं. ताजा मामला बलिया जिले का है. जहाँ 4 मई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में ये आरोप लगाया जा रहा है कि बलिया पुलिस के कुछ पुलिसकर्मियों ने  80 साल की बुजुर्ग महिला और उसके साथ मौजूद एक व्यक्ति के साथ मारपीट की है.

[hvp-video url=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/05/Y7dOnwHFxV_WgA_B.mp4″ controls=”true” autoplay=”false” loop=”false” muted=”false” ytcontrol=”false”][/hvp-video]

बलिया पुलिस का बयान:

4 मई को बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में कोर्ट के द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार एसडीएम के निर्देश पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. मामला जमीनी विवाद का था और कोर्ट के आदेशानुसार शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस फ़ोर्स को मौके पर बुलाया गया था. इसी बीच वहां पर मौजूद विपक्षी पार्टी द्वारा बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी गई. जिसमें मौके पर मौजूद पुलिसबल द्वारा पीड़ित बुजुर्ग महिला को विपक्षी से बचाव कराया गया. इसी दौरान गाँव के कुछ लोगों द्वारा पुलिस बल के ऊपर पथराव किया गया. जिसके तहत पुलिस ने 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. एसपी ने इस पूरे घटनाक्रम की जाँच ADDL.SP/BALLIA  को सौंप दी है.

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें