राजधानी के पुलिस लाइन में दो पुलिसकर्मियों के परिवार द्वारा आपसी विवाद में फॉलोवर की पत्नी की मौत हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए महिला को विवेकानन्द अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
यह है घटनाक्रम
- जानकारी अनुसार दिनेश शर्मा बिजलेंस हेडक्वार्टर में फालोवर पद पर तैनात है।
- वह अपने परिवार के साथ क्वार्टर नम्बर 430 पुलिस लाइन में रह रहे थे।
- उसी क्वाटर के ऊपर सीआईडी में तैनात अनिल सिंह का परिवार रहता है।
- दिनेश का आरोप है कि उनके क्वार्टर के ऊपर अनिल सिंह के क्वार्टर में रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है।
- वह लगातार लोगों को नजर अंदाज कर क्वार्टर से निकलने वाला मलवा रोड पर फेंक देते हैं।
- जिसको लेकर उनकी पत्नी बिमलेश ने उन्हें टोका।
- रोक-टोक से नाराज अनिल सिंह उनकी पत्नी से मारपीट में अमादा हो गये।
- विवाद के दौरान सीआईडी में तैनात सिपाही अनिल ने उनकी पत्नी को धक्का दे दिया।
- जो लड़खड़ा कर जमीन पर गिर पड़ी और चोट लगने के कारण बेहोश हो गई।
- घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए विवेकानन्द अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजन बिमलेश (55) का शव लेकर पुलिस लाइन पहुंचे।
- जहां घर के बाहर शव रखकर अनिल पर हत्या का आरोप लगाने लगे।
- घटना के बाद परिजनों का आक्रोश देखकर आरआई पुलिस लाइन ने इसकी सूचना एसपी ट्रांसगोमती को दी।
- मौके पर पहुंचे एएसपी दुर्गेश कुमार ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
- मृतका के पति दिनेश ने आरोपी अनिल सिंह सहित उसके एक अन्य साथी के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।
- पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर मामले की जांच कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Anil Singh
#autopsy
#Bijlens Headquarters
#Bimlesh
#CID
#death
#dinesh sharma
#Durgesh Kumar
#during fights
#elderly woman
#filed a lawsuit
#murder complaint
#pushed off the roof
#RI
#Soldier
#SP Tronsgomti
#the wife of the police line followers
#Vivekananda Hospital
#अनिल सिंह
#आरआई
#एसपी ट्रांसगोमती
#छत से धक्का
#झगड़े के दौरान
#दिनेश शर्मा
#दुर्गेश कुमार
#पुलिस लाइन फॉलोवर की पत्नी
#पोस्टमार्टम
#बिजलेंस हेडक्वार्टर
#बिमलेश
#बुजुर्ग महिला
#मुकदमा दर्ज
#मौत
#विवेकानन्द अस्पताल
#सिपाही
#सीआईडी
#हत्या की तहरीर
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.