Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लूट के बाद बुजुर्ग महिला की हत्या, लूसी हत्याकांड की तरह हुई वारदात

राजधानी के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुए लूसी हत्याकांड की तर्ज पर इंदिरानगर थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 11 निवासी कृष्णा वार्ष्णेय (72) की लूटपाट के बाद हत्या कर दी गई। वृद्धा के बेटे के मुताबिक शाम सात बजे के करीब उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना के दो घंटे बाद डॉग स्क्वायड और ढाई घंटे बाद फिंगर पिंट्र दस्ता पहुंचा। डॉग स्क्वायड घर के बाहर स्थित एकता पार्क के चक्कर लगाकर दोबारा घर आ गया। वृद्धा की नाक और मुंह से खून निकल रहा था। सिर पर पीछे की ओर चोट लगी थी। आशंका है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। एसएसपी दीपक कुमार के मुताबिक घटनास्थल से दो सौ मीटर दूरी पर एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो बदमाश कैद हुए हैं, जिनकी वृद्धा की नौकरानी ने पहचान करके बताया कि सुबह दोनों घर आए थे, पूछताछ करके चले गए।

एसएसपी ने दावा किया कि इन्हीं दोनों बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। बदमाश छह हजार की नकदी और लाखों रुपये के जेवर लूट ले गए। गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित एकता पार्क के पास रहने वाले नितिन वार्ष्णेय एलआइसी हाउसिंग फाइनेंस में एरिया मैनेजर के पद पर तैनात हैं। नितिन के मुताबिक पांच जून से उनकी पत्नी गीतिका दोनों बेटियों के साथ अलीगढ़ मायके में हैं। बुधवार सुबह दस के करीब नितिन आलमबाग स्थित अपने एलआइसी ऑफिस चले गए। सुबह साढ़े नौ बजे के करीब कामवाली आई और 11 बजे चली गई। घर पर नितिन की वृद्ध मां कृष्णा वार्ष्णेय अकेले थीं। दोपहर बारह और दो बजे के बीच घटना को अंजाम दिया गया। शाम छह बजे के करीब कामवाली दोबारा घर पहुंची, तब घटना की जानकारी हुई। मौके पर एडीजी जोन राजीव कृष्णा, आइजी रेंज सुजीत कुमार पांडेय, एसएसपी दीपक कुमार, एएसपी टीजी हरेंद्र कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया।

पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप

इंदिरानगर में वृद्धा कृष्णा की हत्या के बाद से राजधानी पुलिस भी सवालों के घेरे में है। वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को लेकर एसएसपी कार्यालय में एक सेल का भी गठन है, लेकिन मौजूदा में यह सेल सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गई है। वरिष्ठ नागरिकों के घरों के आसपास गश्त के साथ उनका पुलिस द्वारा समय-समय पर हालचाल लेने का भी नियम है। वृद्धा की हत्या कर बदमाश दोपहर में आसानी से भाग जाते हैं और पुलिस को शाम को वृद्धा के बेटे से सूचना मिलती है।

हत्या से पहले दो बदमाश आये थे घर

इंदिरानगर निवासी बुजुर्ग महिला कृष्णा वार्ष्णेय की हत्या से पहले सुबह 11 बजे के करीब दो बदमाश उनके घर आए थे। कृष्णा की नाबालिग नौकरानी के मुताबिक दो व्यक्ति आए और पहले इन्वर्टर ठीक करने की बात कही, जिसपर कृष्णा ने कहा कि इन्वर्टर ठीक है। जिसपर दोनों ने कहा कि भूल गए आपके बेटे ने भेजा है, एक्वागार्ड ठीक करना है। इसपर कृष्णा ने कहा कि वह भी ठीक है। दोनों के जाने के बाद नौकरानी भी चली गई। एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि सुबह वृद्धा के घर पर आने वाले दोनों संदिग्ध व्यक्ति ही बदमाश हैं, सीसीटीवी फुटेज से नौकरानी ने इन्हीं दोनों की पहचान की है। घर में वृद्धा के अकेले होने की लोकेशन लेने के बाद दोपहर 12 से दो के बीच दोनों बदमाश दोबारा पहुंचे और लूटपाट के विरोध पर वृद्धा की हत्या कर दी। इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि घटना में किसी करीबी ने बदमाशों से घटनास्थल की रेकी कराई है।

नौकरानी चली गई थी पड़ोसी के घर

शाम छह बजे के करीब नौकरानी कृष्णा के घर पहुंचीं। घर का एक दरवाजा खुला था। नौकरानी ने अपनी मां को सूचना दी और जब मां के साथ घर के अंदर पहुंची। कमरे में वृद्धा का शव फर्श पर पड़ा था। इसके बाद नौकरानी पड़ोसी के घर चली गई। नेहा ने पूरी बात पड़ोसी को बताई। इसके बाद आसपास के लोग नितिन के घर पहुंचे। पड़ोसियों ने वृद्धा के बेटे नितिन को सूचना दी।

ये भी पढ़ें- लूट के बाद बुजुर्ग महिला की हत्या, लूसी हत्याकांड की तरह हुई वारदात

ये भी पढ़ें- लखनऊ: पूर्व मंत्री अहमद हसन के निजी आवास में लगी भीषण आग

ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए भाजयुमो ने दी तहरीर

ये भी पढ़ें- मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पूछा योग दिवस की तैयारियों का हाल

ये भी पढ़ें- अमेठी: आयरन स्टोर पर आयकर विभाग का छापा, टैक्स चोरी पकड़ी गई

ये भी पढ़ें- सुसाइड वाले दिन सुबह 7:30 बजे राजेश को ATS दफ्तर से किसका आया था फोन

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर महिला ने मासूम बेटी संग किया आत्मदाह का प्रयास

ये भी पढ़ें- प्रमुख सचिव पर 25 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप लगाने वाले अभषेक गुप्ता गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- हमारी खबर पर गांव में लगे हैंडपंप, ग्रामीणों ने बोला थैंक्यू

ये भी पढ़ें- लखनऊ: हॉस्टल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 8 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- लखनऊ: ऑक्सीजन सिलेंडर के अभाव में केजीएमयू में तीन बच्चों की मौत

ये भी पढ़ें- श्रावस्ती जिला में 100 से अधिक झोलाछाप डॉक्टर डंके की चोट पर कर रहे इलाज

ये भी पढ़ें- पत्रकारों पर लगा गांजा तस्करों से 5 लाख रुपये मांगने का आरोप, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पत्रकार पर डीएम कार्यालय के बाहर गुंडों ने किया जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें- हरदोई: डीलर चला रहा अतरौली थाना, दर्जनों पीड़ितों की नहीं दर्ज हो रही FIR

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शराब पी रहे नशेड़ियों ने सिपाही पर किया हमला, वर्दी फाड़ी

Related posts

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने निकला यह नारा और हैशटैग!

Shashank
8 years ago

समायोजन जांच की सौंपी रिपोर्ट, अब होगी कार्रवाई

Vasundhra
7 years ago

यूपी में माफ़िया राज समाप्त कर चलाया गया बुलडोजर-हरदोई में नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन का बयान

Desk
3 years ago
Exit mobile version