यूपी के कानपुर जिला में घर में सो रही एक बुजुर्ग महिला की गला घोटकर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह जब मृतका का बेटा काम से वापस लौटा तो उसने उसने मां को आवाज लगाई। लेकिन उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर उन्हें हिलाडुला कर देखा तो वह मृत पड़ी थी। बुजुर्ग महिला के गले में उनका साल कसा हुआ था और उनके कान के बाले और नाक की रिंग नहीं थी। उसने इसकी सूचना पड़ोसियों व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस,फारेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों ने लूट के बाद हत्या का शक जाहिर किया है। फ़िलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
महिला की गला घोटकर हत्या के बाद सोने का सामान गायब, लूट की आशंका
- घाटमपुर थाना क्षेत्र के पचखुरा मोहल्ले में रहने वाली मालती देवी (65) घर के बहार गुटखा बेचने का काम करती थी।
- इनके पति इंद्रकुमार की 10 साल पहले मौत हो चुकी थी।
- वह इकलौते बेटे जय किशन के साथ रहती थी।
- मृतका का बेटा जय किशन कानपुर देहात के रनिया में एक फैक्ट्री में काम करता है।
- जब काम ज्यादा होता था तो वह नाईट सिफ्ट में काम करता था और सुबह घर वापस आता था।
- जय किशन ने बताया कि मैं रविवार को फैक्ट्री में काम करने गया था और रात के वक्त भी वहा पर काम किया।
- सोमवार सुबह 9 बजे जब घर वापस लौटा तो मां को आवाज लगाई, लेकिन उनकी कोई आहट नहीं मिली।
- जब मैंने पास जाकर उनको हिलाया डुलाया तो देखा कि उनकी मौत हो चुकी थी।
- उनकी साल से महिला की गला घोटकर हत्या की गई है।
- उसने बताया कि मां के कान में सोने के बाले थे और नाक में बेसर थी वह नहीं है।
- पुलिस ने इस मामले के केस दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है।