प्रदेश में कितने ही चुनाव आये और चले गए.लेकिन चुनाव के दौरान लोगों के सामने हाथ जोड़ कर खड़े होने वाले नेताओं ने लोगों को हाथ फैलाने पर मजबूर कर दिया है. चुनाव के दौरान नेताओं ने विकास और सुविधाओं के नाम पर लोगों को सिर्फ आश्वासन ही दिए हैं.ऐसे में नेताओं के झूठे वादों से परेशान लोगों ने अपने मतों की शक्ति को पहचानते हुए इन नेताओं के सामने अपना हक मांगने का तरीका निकाल लिया है. इसी कदम के चलते आज यूपी के बहराइच जनपद के थारूपुरवा गांव के ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार किया है.
शौचालय निर्माण और बिजली नही तो वोट नही
- यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के मतदान में अब कुछ ही दिन शेष रह गए है.
- ऐसे में आज बहराइच जिले के थारूपुरवा गांव के ग्रामीणों ने बिजली नहीं तो वोट नहीं के बैनर तले गांव में प्रदर्शन किया.
- बता दें कि जनपद के मिहींपुरवा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कारीकोट के मजरा थारूपुरवा की आबादी करीब 500 है.
- लेकिन इस गाँव में अभी तक एक भी शौचालय का निर्माण नही हुआ है.
- ग्रामीणों का कहना है सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांवों में शौचालय बनवाने की योजना चला रही है.
- जिसके तहत शौचालय निर्माण के लिए सरकार रुपये देती है.
- लेकिन ग्राम प्रधान और विधायक ग्रामीणों को शौचालय बनवाने के लिए किश्त का भुगतान नहीं करवा रहे हैं
- हालांकि इक्का दुक्का ग्रामीण अपने व्यय से खुद शौचालय का निर्माण करवा रहे हैं.
- बता दें कि जंगल किनारे स्थित इस गाँव में शाम होते ही अंधेरा होने लगता है.
- जिसके बाद अँधेरे में शौच के जाना ग्रामीणों खास कर महिलाओं और बच्चों के बहुत बड़ी समस्या है.
- क्यों की रात होते ही यहाँ जंगली जानवरों का खतरा भी बढ़ जाता है.
- ऐसे में कभी भी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है.
अब तक गाँव में एक भी बिजली के पोल नही लगा
- शौचालय के साथ इस गाँव में दूसरी बड़ी समस्या बिजली की है.
- बता दें कि गांव में अभी तक विद्युत पोल नहीं लगाए गए है.
- जिसके चलते गाँव के लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है.
- बिजली न होने से अधेरे का फ़ायदा उठा कर चोरों ने भी आतंक मचा रखा है.
- इससे नाराज ग्रामीणों ने बिजली न आने तक मतदान के बहिष्कार का एलान किया है.
- हालांकि इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र भी भेजा है.
ये भी पढ़ें :किसान को खाने के बाद अब महिला पर बाघ का हमला!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....