उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए सभी राजनैतिक पार्टियों ने अपनी पूरी तैयारी शुरू कर दी है। सभी पार्टियां रैलियाँ, सभाएं कर यूपी के मतदाताओं को लुभाकर सत्ता पर कब्जा करना चाहती है। उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग भी इन सभी पार्टियों के अलावा तैयारियों में लगा हुआ है। इसी के मद्देनजर उसने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों की संभवतः तारिख बता दी है।

15 दिसंबर के बाद घोषित होगा चुनाव कार्यक्रम :

  • उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गया है।
  • चुनाव आयोग के अधिकारी ने बताया कि अगले महीने की 15 के बाद पूरा कार्यक्रम बता दिया जाएगा।
  • आयोग द्वारा निर्वाचक मतदाता सूची भी 2 जनवरी तक जारी कर दी जाएगी जिसके आधार पर ही चुनाव होगा।

यह भी पढ़े : लखनऊ के इस छात्र को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित!

  • खबर मिल रही है कि पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में जनवरी के अंतिम दिनों से चुनाव की शुरुआत होगी।
  • 2012 में हुए उत्तर प्रदेश चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा 24 दिसम्बर 2०11 को की गयीं थी।
  • उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटो के लिए 8 फरवरी से 3 मार्च के बीच सात चरणों में मतदान हुआ था।

यह भी पढ़े : इंदौर एक्सप्रेस हादसा में 37 लोग यूपी के मरे!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें