उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी में चल रहा घमासान अब चुनाव आयोग तक जा पहुंचा है। बीते दिनों रामगोपाल और मुलायम पक्ष की दलीलें सुनने के बाद चुनाव आयोग ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था जो अब कुछ ही देर में सभी को बता दिया जाएगा। समाजवादी पार्टी में लगातार बीते काफी दिनों से ही कई मुद्दों पर अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के बीच नहीं बन रही थी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अमर सिंह के आने का शुरू से ही विरोध कर रहे थे मगर फिर भी मुलायम ने उन्हें पार्टी में शामिल कर लिया था।
रामगोपाल ने दिया अखिलेश का साथ :
- अखिलेश ने जब से अमर सिंह का विरोध करना शुरू किया था, सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने उनका बखूबी साथ दिया है।
- इसी कारण वे कई बार पार्टी से निकाले भी गए है मगर फिर भी उन्होंने अखिलेश का साथ देना नहीं छोड़ा।
- जब मुलायम ने अपना फैसला नहीं बदला तो रामगोपाल ने अधिवेशन बुलाकर अखिलेश को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर दिया।
- जिसके बाद से ही दोनों पक्षों ने चुनाव आयोग में अपनी शिकायत की थी।