डिजिटल इंडिया की तर्ज पर यूपी विधान सभा चुनाव 2017 में चुनाव आयोग देश का पहला अनूठा प्रयोग करने जा रहा है। यूपी चुनाव आयोग डिजीटल एप्प के जरिए यूपी के चुनाव में अनुमति से लेकर शिकायत और समाधान तक की गतिविधियों को कंट्रोल करने जा रहा है। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने दो एप्प लांच किए हैं। समाधान और सुविधा नाम के इन दो ऐपो के जरिए चुनाव आयोग चुनाव की गतिविधियों को आॅन लाइन नियंत्रित करेगा।
डिप्टी कमिश्नर विजय देव ने दी जानकारी
- मंगलवार को इसकी घोषणा प्रेसवार्ता के दौरान यूपी चुनाव आयोग के डिप्टी कमिश्नर विजय देव ने की।
- आगरा के कमिश्नरी सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान विजय देव ने बताया कि यूपी विधानसभा चुनावों में चुनाव आयोग दो अनूठे प्रयोग करने जा रहा है।
- सुविधा और समाधान नाम के दो एप्प लाॅच किए हैं।
- जल्द ही ये एप्प लोकल प्रशासन को मिल जायेंगे।
- सुविधा नाम के एप्प के जरिए चुनाव के समय प्रत्याशी और राजनैतिक दल चुनाव आयोग से रैलियों, जनसभा, रोड शो, गाड़ियों के इस्तेमाल की अनुमति और अन्य सुविधाओं की अनुमति आॅनलाइन ले सकेंगे।
- इसके साथ ही समाधान एप्प के जरिए कोई भी शिकायत आॅनलाइन की जा सकेगी।
- जिसका समाधान 24 घंटे के अंदर करने का दावा किया गया।
ई-बैलेट के जरिए होगी वोटिंग
- उपचुनाव आयुक्त विजय देव ने बताया कि सर्विस क्लास लोगों के लिए पहली बार ई-बैलेट के जरिए वोटिंग की जा सकेगी।
- ये एप्प पोस्टल वोट की तरह से काम करेगा।
- इतना ही नहीं पुलिस के लिए भी एक एप्प लाॅच करने की तैयारी है।
- इस एप्प में थानावार क्रिमिनल्स की जानकारी होगी।
- पुलिस के लिए इस एप्प को काफी मददगार माना जा रहा है।
- इस एप्प में चुनाव के समय की गई पुलिस की कार्रवाई की जानकारी भी रहेगी।
- इसके साथ ही प्रेसवार्ता से पहले उपचुनाव आयुक्त ने एडीजी लाॅ एंड आॅर्डर दलजीत सिंह चौधरी के साथ मिलकर चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की।
- इस दौरान उन्होंने चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराने का दावा किया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें