उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। सभी राजनैतिक पार्टियों के साथ-साथ चुनाव आयोग ने भी इसकी पूरी तैयारी कर ली है। सभी निवासी चुनाव के दिन शत-प्रतिशत मतदान करें इसके लिए अलग-अलग तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है। इसी के तहत आज राजधानी लखनऊ में एक मैराथन का भी आयोजन किया गया था।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी0 वेकेंटेश ने किया रवाना :
- सभी से मतदान करने की अपील करते हुए 22 जनवरी को लखनऊ में मैराथन का आयोजन किया गया था।
- इस मैराथन को सुबह 6.30 बजे 1090 चौराहे से मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
- मतदाता जागरूक हेतु मैराथन का नेतृत्व `आयरन मैन` अभिषेक मिश्र ने किया।
- मतदाता जागरूकता दौड़ का नेतृत्व आयरन मैन के नाम से प्रसिद्ध अभिषेक मिश्रा ने किया।
- 21 किमी लम्बी मैराथन दौड़ 1090 चौराहे से शुरू होकर जनेश्वर मिश्र पार्क होते हुए फिर 1090 चौराहे पर समाप्त हुई।
- मैराथन दौड़ में नवयुवकों, बुजुर्गों के साथ ही दिव्यांग, सीनीयर सेकेन्ड्री कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया।
- इसके अलावा चुनाव के पहले मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कई अन्य कार्यक्रमों का होना भी प्रस्तावित है।
[ultimate_gallery id=”48482″]
यह भी पढ़े : संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई दो छात्राएं, जांच में जुटी पुलिस!