चुनाव आयोग द्वारा यूपी इलेक्शन की तारीख की घोषणा के बाद यूपी मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने चुनाव से जुड़ी जरूरी गाईड लाइन जारी की हैं। टी वेंकटेश ने निर्वाचन कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान आगामी चुनाव की रणनीति और गाईड लाइन साझा की।
चुनाव में होगी वीडियोग्राफी :
- टी वेंकटेश ने कहा कि धार्मिक स्थलों का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया जा सकेगा।
- उन्होंने कहा, चुनाव घोषणा पत्र में शामिल वादे के लिए वित्तीय व्यवस्था का ब्यौरा भी पार्टियों को आयोग को देना होगा।
- वेंकटेश ने कहा, इस बार चुनाव के दौरान महत्वपूर्ण घटनाओं की वीडियोग्राफी की जाएगी।
- उन्होंने कहा, मतदाता को पहचान के लिए जारी सूची के अनुसार पहचान पत्र भी लाने होंगे।
- उन्होंने बताया कि सशक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
- मतदान पर चुनाव आयोग की कड़ी नजर रहेगी।
- प्रदेश की सीमाओं व एयरपोर्ट पर खास सतर्कता बरती जाएगी।
मतदाताओं के लिए खास :
- टी वेंकटेश ने बताया, निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सहायता के लिए 18001801850 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
- मतदान बुथ पर मतदाताओं की सुविधा के लिए अधिकारी उपलब्ध रहेंगे।
- वेबसाइट के माध्यम से भी मतदाता सूची देखी जा सकेगी।
- मतदान केन्द्रों पर सहायता के लिए टीम बनाई जाएगी।
- मतदान केंद्र पर पानी, बाथरूम, छाया व अन्य सुविधाओं का खास ध्यान रखा जाएगा।
- टी वेंकटेश ने अपील किया कि अधिक से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करें।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें