उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव का पहला चरण 11 फरवरी से शुरू हो रहा है। जिसके तहत दूसरे चरण का नामांकन 24 जनवरी से 2 फरवरी तक होना है। नामांकन के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन कुछ इस प्रकार रहेगा।
नामांकन के दौरान रहने वाला डायवर्जन:
- टेलीफोन एक्सचेन्ज से डीएम कार्यालय के सामने से चकबस्त चौराहे तक यातायात पूर्णतया बन्द रहेगा।
- अमीनाबाद-आईटी-निशातगंज जाने वाला यातायात कैसरबाग बस स्टैण्ड चौराहे से कोतवाली तक जा सकेगा।
- निशातगंज-आई.टी-अमीनाबाद जाने वाला यातायात, परिवर्तन चौराहे होते हुए कैसरबाग चौराहे से अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
- कैसरबाग बस स्टैण्ड से रोडवेज की बसें सेन्टीनीयल स्कूल चौराहे के सामने से होते हुए शहीद स्मारक से डालीगंज पुल।
- निशातगंज व आई.टी से आने वाली रोडवेज की बसे डालीगंज पुल, सीडीआरआई,
- परिवर्तन चौक अशोक लाट चौराहे से दाहिनें मुड़कर कैसरबाग की ओर जा सकेगी।
- कैसरबाग से चकबस्त की ओर आने वाला यातायात अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
- सीडीआरआई तिराहे से यातायात टेलीफोन एक्सचेन्ज चौराहे होते हुए कैसरबाग की ओर नही जा सकेगी,
- बल्कि परिवर्तन चौक, कैसरबाग अशोक लाट होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगें।
पार्किग:
- अधिकारी/कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग डीएम कम्पाउन्ड के पीछे।
- प्रत्याशियों के साथ आने वाले वाहनों की पार्किग परिवर्तन चौक से मकबरा रोड, पे्रक्षा गृह वाली सड़क पर
- बीएचएम पार्क के किनारे-किनारे सड़क के दोनो तरफ टेलीफोन एक्सचेंज तक पार्क होगें।
- बड़े वाहनों की पार्किंग अवध क्लार्क के पीछे सड़क के किनारे-किनारे एक लाइन में पार्क होगे।