चुनाव आयोग रमजान के दौरान मतदान तिथि बदलने पर करें विचार: मौलाना खालिद रशीद
- लोकसभा चुनाव की तारीख को लेकर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने नाराजगी दिखाते हुए दिया बयान |
- चुनाव आयोग से मुसलमानों की भावना का खयाल रखने और चुनाव तिथि रमजान माह से पहले या बाद में करने की मांग की है|
- 5 मई को मुसलमानों के सबसे पवित्र महीना रमजान का चांद देखा जाएगा।
- चांद दिख जाता है तो 6 मई को पहला रोजा होगा।
- रोजे के दौरान देश में 6 मई, 12 मई व 19 मई को मतदान की घोषणा की गई है।
- इससे करोड़ों रोजेदारों को परेशानी होगी।
- चुनाव आयोग मतदान तिथि बदलने पर विचार करें |
- 6,12,19 मई को होने वाले मतदान पर करें विचार।
uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें
यूट्यूबचैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]