अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में अब तक नहीं है तो रविवार को खास मौका है। निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार को विशेष पुनरीक्षण चलाया जा रहा है। इसके तहत सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया जा रहा है। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक विशेष अभियान चलेगा। विशेष अभियान में कोई भी नागरिक जिसकी आयु 18 वर्ष की पूरी हो गयी है या एक जनवरी 2019 को पूरी होने वाली हो, वह भी आवेदन कर सकता है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अभय किशोर के मुताबिक साढ़े तीन हजार से अधिक बीएलओ इस काम में लगाये जा रहे हैं।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]कौन से फार्म भरने होंगे[/penci_blockquote]
मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए फार्म-छह
संशोधन या स्थान परिवर्तन के लिए फार्म-सात
अंकित किसी प्रविष्टि के संशोधन के लिये फार्म आठ
एक ही विधानसभा में बूथ बदलने के लिये फार्म-आठ क
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]किन दस्तावेजों की जरूरत[/penci_blockquote]
मतदाता सूची में आवेदन के लिए एक कलर फोटोग्राफ, जन्मतिथि प्रमाणपत्र और निवास प्रमाणपत्र।
डुप्लीकेट मतदाता पहचानपत्र के लिए 25 रुपये शुल्क।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]एक नजर में पुनरीक्षण अभियान [/penci_blockquote]
ये विशेष अभियान 31 अक्टूबर तक चलेगा।
नौ के अलावा 23 सितंबर व सात अक्टूबर, 14 और 28 अक्टूबर को भी विशेष अभियान’
ऑन लाइन आवेदन के लिए वेबसाइट ceoup.nic.in पर जाएं।
गूगल पर भी जाकर भर सकते हैं फार्म-छह, सात और आठ।
मलिहाबाद : तहसील कार्यालय-05212-2110381
बीकेटी : हैनीमैन चौराहा गोमतीनगर – 0522-27279191
सरोजनीनगर : गोल मार्केट सेक्टर डी एलडीए कालोनी – 0522-22398061
पश्चिम : जगन्नाथ साहू प्रसाद इंटर कॉलेज मेंहदीगंज-0522-26511001
उत्तर : आईटीआई अलीगंज-0522-23398751
पूर्व : विकास भवन इंदिरानगर-0522-23556171
मध्य : रौशनउद्दौला कोठी कैसरबाग, 0522-26298761
कैंट : इको गार्डन जनसुविधा केंद्र परिसर व कर्मचारी आवास वीआइपी रोड-0522-22392381
मोहनलालगंज : तहसील कार्यालय-0522-2822955 इन नंबरों पर करें संपर्क।