पार्टी के सिम्बल को लेकर जो कलह शुरू हुई अब चुनाव आयोग के फैसले के बाद ही थम सकती है. समाजवादी पार्टी के सिम्बल को लेकर दो गुटों ने अपना दावा पेश किया. मुलायम सिंह यादव दिल्ली में आयोग के समक्ष पार्टी के नाम पर सिम्बल को लेकर दावा ठोकने के बाद लखनऊ वापस आये. इसके पहले मुलायम सिंह यादव ने चुनाव आयोग जाकर सिम्बल और पार्टी के नाम को लेकर अपना दावा पेश किया.
वहीँ रामगोपाल यादव भी अखिलेश यादव गुट की तरफ से सिम्बल पर दावा पेश करने आयोग पहुंचे थे. अब अंतिम फैसला चुनाव आयोग को करना है. रामगोपाल यादव ने कहा कि आयोग को फैसला करना है और उम्मीद है कि अखिलेश के पक्ष में फैसला आएगा.
मुलायम सिंह फैसले को लेकर दिख रहे हैं आश्वस्त:
- मुलायम सिंह यादव साइकिल को लेकर काफी आश्वस्त दिख रहे हैं.
- पहले ही मुलायम सिंह यादव ने सिम्बल को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया था.
- उन्होंने कहा था कि पार्टी के नाम पर चुनाव चिन्ह पर उनके हस्ताक्षर हैं.
आयोग करेगा सपा के भविष्य का फैसला:
- अब जबकि चुनाव आयोग ने दोनों पक्षों की दलीलें सुन ली हैं और हलफनामा दायर हो चुका है.
- चुनाव आयोग ही इस मामले का निपटारा करेगा.
- साइकिल सीज करने को लेकर कयास लगाये जा रहे थे जिसका खंडन चुनाव आयोग ने किया था.
- ऐसे में चुनाव आयोग के निर्णय पर सभी की नजरें जमी हुई हैं.
- चुनाव आयोग अपना फैसला किसके हक़ में सुनाता है, ये तो कुछ ही समय में मालूम होगा.
- लेकिन फैसले के बाद क्या सब कुछ ठीक होगा या फिर ‘शीत-युद्ध’ जारी रखेगा, ये काफी अहम सवाल है.
- समाजवादी पार्टी अभी इस दौर से गुजर रही है जब उसे पार्टी के मुखिया के घराने में ही ‘दंगल’ से रूबरू होना पड़ा है.
- अब चुनाव आयोग ही समाजवादी दंगल का अंत अपने फैसले के साथ कर सकता है.