शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराया जाएगा चुनाव
हरदोई में एडीजी एसएन सावत ने दिए बयान :
बोले एडीजी अराजकतत्वों के विरुद्ध लगातार हो रही कार्यवाई
अवैध शराब व अवैध असलहों के विरुद्ध लगातार चलता रहेगा अभियान
पुलिस लाइन में अधिकारियों के साथ की बैठक
हरदोई की पुलिस लाइन सभागार में लखनऊ जोन के एडीजी एसएन सावत ने डीएम एसपी व अन्य अधिकारियों के साथ पंचायत चुनाव को लेकर बैठक की।बैठक में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने अपराधियों पर कार्यवाही करने अवैध शराब व असलहों के विरुद्ध अभियान चलाया जाने को लेकर चर्चा हुई।वहीं एडीजी ने सण्डीला कोतवाली का भी औचक निरीक्षण किया।
हरदोई पहुंचे एडीजी सबसे पहले पुलिस लाइन पहुंचे यहां पर उन्हें सलामी दी गई जिसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी अविनाश कुमार एसपी अनुराग वत्स व अन्य अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन सभागार में बैठक की। बैठक में शांतिपूर्वक व निष्पक्ष चुनाव को लेकर चर्चा की गई। एडीजी ने बताया कि जिले में लगभग 75 प्रतिशत असलहे जमा कराए जा चुके हैं।कहाकि अवैध शराब व असलहों के विरुद्ध भी अभियान चलाया जा रहा है।एडीजी ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव कराना शांतिपूर्वक चुनाव कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है और निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराया जाएगा। एडीजी ने कहा कि मौजूदा समय में कोविड-19 को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।नामांकन से लेकर के मतगणना तक इसका पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।वहीं लखनऊ वापसी के दौरान देर रात एडीजी ने सण्डीला कोतवाली का भी निरीक्षण किया।