Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

राजधानी में जल्द दौड़ेगी 6 रूटों पर 40 इलेक्ट्रिक बसें

electric buses will run shortly in lucknow uttar pradesh

electric buses will run shortly in lucknow uttar pradesh

लखनऊ। नगरीय परिवहन निदेशालय औरे टाटा मोटर्स के बीच एक अनुबन्ध होने जा रहा है जिसमें राजधानी में 40 इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जाएगा। बता दें कि यह समझौता नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव , प्रमुख सचिव नगर विकास और टाटा मोटर्स अधिकारियों के बीच होगा। जिसके लिए आज शाम 5 बजे शहीद पथ स्थित सूडा ऑफिस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

31 सीटर होंगी बस

बताते चलें कि इसी माह कंपनी बसों की सप्लाई करेगी। जून के पहले सप्ताह से बसों का संचालन शुरू होगा। इन इलेक्ट्रिक बसों के आ जाने से यात्री सुविधाओं में इजाफा होगा। वहीं इसके साथ ही प्रदुषण पर बडे पैमाने लगाम लगाया जा सकेगा। 6 नए रुट पर दौड़ने वाली ये इलेक्ट्रॉनिक बसें 31 सीटर होंगी। वहीं इन बसों की आपूर्ति और रखरखाव को लेकर नगरीय परिवहन निदेशालय और टाटा मोटर्स के बीच समझौते पर हस्ताक्षर होंगे। बता दें कि जून के पहले सप्ताह में बस का ट्रायल होगा।

दो चरणों में संचालित होंगी बसें

नगरीय परिवहन निदेशालय के संयुक्त निदेशक अजीत सिंह ने बताया कि बसे दो चरणों में संचालित होंगी। जिसमें पहले चरण में 20 बसों का संचालन किया जाएगा तो वहीं दूसरे चरण में अगले तीन माह के अंदर बाकी के बचे 20 बसे संचालित होगी। बता दें कि यात्री किराया इन बसों में काफी कम होगा। हालांकि यह किराया फिलहाल 15 से 45 रुपये निर्धारित किया गया है। आज शाम 5 बजे नगरीय परिवहन निदेशालय और टाटा मोटर्स के बीच इस अनुबंध पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

इन रूटों पर चलाई जाएंगी बसें

पीजीआई से बीकेटी वाया तेलीबाग, कैंट, निशातगंज, गोल मार्केट, मड़ियांव व छठा मील पर 8 बसें चलाई जाएंगी।

गुडम्बा से एयरपोर्ट वाया टेढ़ी पुलिया, विकासनगर, जीपीओ, कैंट और अवध हॉस्पिटल 6 बसें चलाई जाएंगी।

गोमतीनगर विस्तार से एयरपोर्ट वाया जनेश्वर मिश्र पार्क, सीएमएस और बाराबिरवा 4 बसें चलाई जाएंगी।

गोमतीनगर के विराजखंड से एयरपोर्ट वाया हुसड़िया, सिकंदरबाग, जीपीओ, कैंट और आलमबाग 6 बसें चलाई जाएंगी।

इंजिनियरिंग कॉलेज से आलमबाग वाया मुंशीपुलिया, पॉलीटेक्निक और बादशाहनगर 8 बसें चलाई जाएंगी।

कैसरबाग से आलमबाग वाया मेडिकल कॉलेज, चौक, ठाकुरगंज, दुबग्गा और बुद्धेश्वर 6 बसें चलाई जाएंगी।

ये भी पढ़ेंः

आगरा में बरसा कुदरत का कहर, 36 की मौत और 24 घायल

बरेली में सपा ने हाजी गुड्डू समेत बदले तीनों जिला उपाध्यक्ष

कर्नाटक चुनाव: सीएम योगी आज से करेंगे धुआंधार रैलियां

बीजेपी विधायक की लस्सी में निकली लोहे की कील

Related posts

सपा नेता सीएन सिंह ने टिकट खरीद का लगाया आरोप

kumar Rahul
7 years ago

अब विभूतिखंड में दिनदहाड़े युवक को मारी गई गोली, थर्राया इलाका!

Sudhir Kumar
7 years ago

इटौंजा में प्रापर्टी डीलरों ने ग्रामीणों से वन कर्मियों पर कराया हमला

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version