कांग्रेस उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश चुनाव के तहत किसान यात्रा निकाल रहे हैं, जिस दौरान उनकी किसान यात्रा में शनिवार के दिन माल्यार्पण के दौरान राहुल गाँधी को करंट लग गया है। राहुल गाँधी अपनी किसान यात्रा लेकर आगरा पहुंचे थे। आगरा के सर्राफा बाजार में महाराजा अग्रसेन की मूर्ति पर माल्यार्पण के दौरान राहुल गाँधी को करंट लग गया है। जिसके बाद किसान यात्रा में हड़कंप मच गया।
- आगरा में राहुल गांधी का सिकंदरा पर स्वागत हुआ इसके बाद वजीर पूरा से रोड शो शरु करते हुए उन्होंने अपनी गाडी से ही जनता को संबोधित किया।
- इस दौरान महाराजा अग्रसेन की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए राहुल को हलका करंट लग गया।
- राहुल गांधी के नजदीक तार आने पर एसपीजी के जवान तुरंत हरकत में आ गये।
- इस घटना में राहुल को कोई नुकसान नहीं हुआ, वे पूरी तरह से ठीक हैं।
- उन्होंने कहा की पेट्रोल मूल्य कोंग्रेस के समय से काफ कम है लेकीन इसका फायदा जनता को नहीं मिला।
राहुल गांधी के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब!
उद्योगपतियों को पैसा देना बंद करें मोदीः
- कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सभा में किसान खाट ले जाते हैं तो बीजीपी वाले उन्हें चोर कहते हैं और माल्या को डिफॉल्टर।
- राहुल गांधी ने पीएम मोदी को टार्गेट करते हुए कहा अब तो उद्योगपतियों को पैसा देना बंद कर दीजिए।
- हमारी सभा में किसान खाट ले जाते हैं तो बीजीपी वाले उन्हें चोर कहते हैं और माल्या को डिफॉल्टर।
- राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि आपने हजारों करोड़ रूपये 15 उद्योगपतियों में बांट दिये।
- उद्योगपतियों को पैसा बांटना बंद करें और सेना के जवान, किसान और युवाओं के लिए कुछ काम करके दिखाएं।