कानपुर- गांव तक नही पहुंच रहे बिजली के तार 

कानपुर- गांव चामरौआ में आज तक नही पहुचे बिजली के तार, गांव में विधुत कनेक्शन न होने से घरों में नही हो रहा है उजाला,विधुत विभाग की लापरवाही के चलते गांव के लोग है परेशान ।

ब्लाक संदलपुर क्षेत्र का मामला.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें

Related posts

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर की प्रेसवार्ता- कल हम लोग देवरिया जेल गए थे, वहां भी धरना हुआ, हमारे विधायक अजय लल्लू अपने छेत्र के लिए केवल बात कर रहे थे, ये बात किसानों से जुडी हुई थी,बालू के खनन का विरोध नहीं है, लेकिन उस जगह का गलत लाइसेंस दिया गया, इस खनन से 36 गांव प्रभावित होंगे, अवैध खनन का अजय लल्लू विरोध कर रहे हैं, यह ऐसी सरकार है जहां अबला की बात ना सुनकर उस अबला की पिता की हत्या हो जाती है,सरकार कह रही है कि 200 फिट की अंदर का खनन नही होना चाहिए जबकि नियम के विपरीत 185 फिट के अंदर खनन हो रहा है और कहा जा रहा है कि खनन को लाइसेंस मीला हुआ है. 

कानपुर- गांव चामरौआ में आज तक नही पहुचे बिजली के तार, गांव में विधुत कनेक्शन न होने से घरों में नही हो रहा है उजाला,विधुत विभाग की लापरवाही के चलते गांव के लोग है परेशान . ब्लाक संदलपुर क्षेत्र का मामला.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *